आगरा का ये धांसू बाजार, जनपथ की शॉपिंग से भी सस्ता

Sumit Tiwari
Apr 10, 2024

आगरा

दिल्ली के मीना बाजार के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन एक मीना बाजार आगरा में स्तिथ है,

मीना बाजार

आगरा किले के अदंर बना ये मीना बाजार कभी मुगलों की अय्याशियों का अड्डा भी कहा जाता है.

अकबर ने बनवाया

कहते है इस मीना बाजार को मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था. कहानी ये भी है कि शाहजहां और मुमताज की पहली मुलाकात भी इसी बाजार में हुई थी.

शाही परिवार की महिलाएं

आगरा किले के अंदर बने इस बाजार में महिलाएं दुकानें लगाया करती थी. वो भी कोई आम महिलाएं नहीं बल्कि शाही परिवार की महिलाएं, राजपूतों की रानियां कई बड़ी-बड़ी हस्तियां यहां आकर दुकानें लगाया करती थीं.

इजाजत

मीना बाजार की खाशियत ये थी कि इस बाजार से खरीददारी करने की इजाजत सभी को नहीं थी. यहां पर केवल मुगल घरानों से नाता रखने वाले कुछ ही लोग ही खरीदी कर सकते थे.

बहुत कीमती

इस बाजार में मिलने वाला सभी सामान बहुत कीमती होता था. बाहर से कई गुना ज्यादा भाव पर यहां बिक्री होती थी.

कोठी मीना बाजार

मीना बाजार अब कोठी मीना बाजार के नाम से जाना जाता है. यहां कभी-कभी कपड़ों की भी मार्केट लगती है, जहां लोग खूब सारी सस्ती खरीदारी करने के लिए आते हैं.

इस बाजार में

इस बाजार में बच्चों के खेलने कूदने के लिए झूले भी लगे रहते है, साथ में खिलौनों की भी काफी दुकानें इस बाजार में होती है.

VIEW ALL

Read Next Story