अजवायन का नाम तो आपने सुना ही होगा, लगभग हर भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए होता है. भारतीय मसालों में शामिल अजवायन टेस्ट के साथ हमारी सुंदरता को बनाने में भी काफी उपयोगी होती है.
अजवाइन का इस्तेमाल आप खूबसूरती निखारने के लिए भी कर सकते हैं? अगर आपका उत्तर नहीं है तो ये लेख जरूर पढ़ें.
आजवायन का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है. कुछ लोग इसका इस्तेमाल गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करने में भी करते हैं.
अजवायन में खून साफ करने वाले पोषक तत्व पाए जाते हैं. ये स्किन की गहराई से सफाई करते हैं. इसे खाने से बॉडी डिटॉक्स होती है. आप अजवायन का फेस पैक भी लगा सकती हैं.
फेस पैक बनाने के लिए आप थोड़ी-सी अजवायन लेकर उसे पीसें. इसमें दही डालकर पेस्ट बना लें. फेस पर अच्छी तरह से लगाएं. 15-20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखें. पैक सूखने के बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.
आपको कील मुंहासे की परेशानी है तो आपको इसका इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए हम विधि बता रहे हैं कि कैसे इसका इस्तेमाल करना है.
थोड़ी-सी अजवाइन को पीस लें. इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. मुंहासों वाली जगह पर ये पेस्ट लगा लें. 15 मिनट लगाकर रखें. फिर नॉर्मल पानी से धो लें.
इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है. इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए. यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका Zee UPUK कोई दावा नहीं करते हैं. यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.