मर्दों के लिए अमृत है ये देसी औषधि, एक चम्मच चूर्ण से जिंदगी में भर जाएगा रोमांस

Zee News Desk
Oct 25, 2023

अकरकरा

क्या आपने अकरकरा का नाम सुना है, यह एक जड़ी बूटी होती है जो कई तरह के रोगों के इलाज में काम आती है.

फायदेमंद

यह शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होती है. इसका उपयोग कई बर्षों से शारीरिक और मानसिक इलाज के लिए किया जा रहा है.

अपच

अकरकरा औसधि अपच को ठीक करने में काफी कारगर है. इसके उपयोग से गैस की समस्या भी खत्म हो जाती है.

गठिया रोग

गठिया रोग से भी राहत दिलाने में अकरकरा के चूर्ण की मदद ली जाती है इसके महीन पिसे हुए चूर्ण का इस्तमाल करने ने शरीर की चुभन में भी आराम मिलता है

पैरालिसिस

दुनियाभर में पैरालिसिस से बचाव के लिए अकरकरा का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है, इसे पैरालिसिस के लिए टोनिक माना जाता है

मेमोरी

अकरकरा में मेमोरी बढ़ाने वाली ताकत होती है, अकरकरा का इथेनॉलिक अर्क मस्तिष्क के विकास करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.

दांतों के लिए

दांतों को समस्याओं से दूर रखने के लिए भी इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी अकरकरा का इस्तेमाल किया जा सकता है

स्पर्म काउंट में बृध्दि

अकरकार के इस्तमाल से पुरूषों के यौन जीवन में शुधार आ सकता है. इसका इस्तमाल स्पर्म काउंट बढ़ाने में कारगर है.

हिचकी

हिचकी को कम करने में भी अकरकरा चूर्ण का इस्तेमाल किया जा सकता है, हिचकी आने पर आधा चम्मच अकरकरा चूर्ण और शहद का मिश्रण फायदा पहुंचा सकता है

VIEW ALL

Read Next Story