क्या आपने अकरकरा का नाम सुना है, यह एक जड़ी बूटी होती है जो कई तरह के रोगों के इलाज में काम आती है.
यह शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद होती है. इसका उपयोग कई बर्षों से शारीरिक और मानसिक इलाज के लिए किया जा रहा है.
अकरकरा औसधि अपच को ठीक करने में काफी कारगर है. इसके उपयोग से गैस की समस्या भी खत्म हो जाती है.
गठिया रोग से भी राहत दिलाने में अकरकरा के चूर्ण की मदद ली जाती है इसके महीन पिसे हुए चूर्ण का इस्तमाल करने ने शरीर की चुभन में भी आराम मिलता है
दुनियाभर में पैरालिसिस से बचाव के लिए अकरकरा का इस्तेमाल सालों से किया जाता रहा है, इसे पैरालिसिस के लिए टोनिक माना जाता है
अकरकरा में मेमोरी बढ़ाने वाली ताकत होती है, अकरकरा का इथेनॉलिक अर्क मस्तिष्क के विकास करने के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है.
दांतों को समस्याओं से दूर रखने के लिए भी इस आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी अकरकरा का इस्तेमाल किया जा सकता है
अकरकार के इस्तमाल से पुरूषों के यौन जीवन में शुधार आ सकता है. इसका इस्तमाल स्पर्म काउंट बढ़ाने में कारगर है.
हिचकी को कम करने में भी अकरकरा चूर्ण का इस्तेमाल किया जा सकता है, हिचकी आने पर आधा चम्मच अकरकरा चूर्ण और शहद का मिश्रण फायदा पहुंचा सकता है