महाकुंभ जाएं तो जरूर खाएं इलाहाबादी सकौड़ा, देखते ही जीभ मारने लगेगी चटकारे

Shailjakant Mishra
Jan 07, 2025

प्रयागराज महाकुंभ

संगमनगरी प्रयागराज महाकुंभ के आगाज के लिए आधिकारिक तौर पर तैयार है.

मशहूर डिश

अगर आप भी महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो यहां की एक मशहूर डिश का स्वाद लेना न भूलें.

इलाहाबादी सकौड़ा

महाकुंभ जाने पर यहां के इलाहाबादी सकौड़ा का स्वाद जरूर चखें. जिसका स्वाद आपको खूब भाएगा.

खूब डिमांड

गर्मागर्म सकौड़ा खाने के लिए शाम होते ही लोगों की लंबी लाइन दुकानों पर लगती है.

क्या खास

सकौड़े का स्वाद तीखा और उसमें पड़ने वाले मसाले के चलते चटक हो जाता है. जिसे खाने के लिए जीभ चटकारे मारने लगती है.

मूंग दाल के

सकौड़े पालक के बनते हैं लेकिन यह मूंग दाल के सकौड़े कम ही मिलते हैं. इनका स्वाद लाजवाब होता है.

ये है पुरानी दुकान

यहां राजाराम मूग दाल के सकौड़ा की दुकान करीब 70 साल पुरानी है. जहां इनको खाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगती है.

मूंग दाल की पकौड़ी

मूंग दाल को पीसकर पकौड़ी बनाई जाती है. इसमें रस मिलने के लिए मसाले का इस्तेमाल होता है.

कुल्हड़ में परोसा जाता

मूंग दाल की पकौड़ी को तीखा और बेहतरीन रस तैयार कर इसमें भिगोया जाता है और कुल्हड़ में परोसा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story