उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इससा श्रद्धालु से लेकर साधु-संत सभी इंतजार कर रहे हैं.
पौष पूर्णिमा, 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है. मेले का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा.
कुंभ में अगर आप भी जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ चीजों को घर लाना शुभ साबित हो सकता है.
मान्यता है कि इससे जातकों के सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं और कष्ट दूर होते हैं.
महाकुंभ से जल लेकर आएं. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है. मान्यता है कि यहां से जल लाने से घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है.
यहां की मिट्टी को शुभ माना जाता है. ऐसे में इसको घर ला सकते हैं. मान्यता है कि इससे ग्रह दोष दूर होते हैं.
महाकुंभ से आप फूल भी घर ला सकते हैं. मान्यता है कि पूजा के फूल घर लाने से कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है.
14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्रि.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.