महाकुंभ से घर लाना न भूलें ये शुभ चीजें, तरक्की के साथ चमकेगी किस्मत!

Shailjakant Mishra
Jan 03, 2025

महाकुंभ 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इससा श्रद्धालु से लेकर साधु-संत सभी इंतजार कर रहे हैं.

महाकुंब कब से?

पौष पूर्णिमा, 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है. मेले का समापन 26 फरवरी 2025 को होगा.

महाकुंभ से क्या घर लाएं

कुंभ में अगर आप भी जाने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ चीजों को घर लाना शुभ साबित हो सकता है.

क्या मान्यता?

मान्यता है कि इससे जातकों के सुख समृद्धि के द्वार खुलते हैं और कष्ट दूर होते हैं.

जल

महाकुंभ से जल लेकर आएं. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है. मान्यता है कि यहां से जल लाने से घर की निगेटिव एनर्जी दूर होती है.

मिट्टी

यहां की मिट्टी को शुभ माना जाता है. ऐसे में इसको घर ला सकते हैं. मान्यता है कि इससे ग्रह दोष दूर होते हैं.

फूल

महाकुंभ से आप फूल भी घर ला सकते हैं. मान्यता है कि पूजा के फूल घर लाने से कष्ट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि आती है.

महाकुंभ शाही स्नान तिथि

14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्रि.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story