84 सीढ़ियां चढ़ने से मिलेगी जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति, अद्भुत है महादेव का ये मंदिर

Oct 23, 2023

महादेव की नगरी

काशी को महादेव की नगरी कहते है. शिव भक्तों के हृदय में इस शहर को लेकर एक अलग तरह की आस्था है.

12 ज्योतिर्लिंग

लेकिन काशी ( बनारस ) एक मात्र ऐसा शहर है. जहां 12 ज्योतिर्लिंग है.

मल्लिकार्जुन महादेव की

जी हां हम बात कर रहें बनारस स्थित काशी के सबसे ऊंचे मंदिर मल्लिकार्जुन महादेव की

84 लाख योनियों से मुक्ति

मान्यता है कि 84 सिढ़िया चढ़कर मंदिर पहुंचने से व्यक्ति को 84 लाख योनियों से मुक्ति मिलती है.

जीभ

इस मंदिर की खास बात यह हैं कि यहां स्थापित मां काली को आज भी चढ़ावे के रुप में जीभ चढ़ाई जाती है.

पौराणिक

गंगा नदी के तट पर विराजमान महादेव का यह अद्भुत मंदिर अपने पौराणिक और मान्यताओं के वजह से पूरे देशभर में प्रसिद्ध है.

राजा दशरथ के पुरोहित

शिवपुराण के अनुसार रामायण काल के श्रीरंग ऋषि का यहा आश्रम था. जो राजा दशरथ के पुरोहित थे.

मान्यताओं के अनुसार

मान्यताओं के अनुसार बाबा विश्वनाथ का शयन कक्ष यहीं पर मौजूद है.

VIEW ALL

Read Next Story