काशी को महादेव की नगरी कहते है. शिव भक्तों के हृदय में इस शहर को लेकर एक अलग तरह की आस्था है.
लेकिन काशी ( बनारस ) एक मात्र ऐसा शहर है. जहां 12 ज्योतिर्लिंग है.
जी हां हम बात कर रहें बनारस स्थित काशी के सबसे ऊंचे मंदिर मल्लिकार्जुन महादेव की
मान्यता है कि 84 सिढ़िया चढ़कर मंदिर पहुंचने से व्यक्ति को 84 लाख योनियों से मुक्ति मिलती है.
इस मंदिर की खास बात यह हैं कि यहां स्थापित मां काली को आज भी चढ़ावे के रुप में जीभ चढ़ाई जाती है.
गंगा नदी के तट पर विराजमान महादेव का यह अद्भुत मंदिर अपने पौराणिक और मान्यताओं के वजह से पूरे देशभर में प्रसिद्ध है.
शिवपुराण के अनुसार रामायण काल के श्रीरंग ऋषि का यहा आश्रम था. जो राजा दशरथ के पुरोहित थे.
मान्यताओं के अनुसार बाबा विश्वनाथ का शयन कक्ष यहीं पर मौजूद है.