पथरी कभी पास न भटकेगी, पेट के पुराने रोगों काल है ये आयुर्वेदिक औषधि

Zee News Desk
Oct 07, 2023

अनंतमूल को अंग्रेजी में इसे इंडियन सार्सापैरिला के नाम से जाना जाता है

अनंतमूल की जड़ों और प्रकंदों का उपयोग सैकड़ों वर्षों से आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता रहा है

अनंतमूल एक ऐसा पौधा है जिसके सभी भागों का उपयोग दवाओं के रूप में किया जाता है

अनंतमूल खुजली, बुखार, डायबिटीज, उल्टी जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में उपयोगी है

अपच की समस्या दूर

इसके जड़ के चूर्ण में सारिवा का चूर्ण मिलाकर इसका सेवन करने से पेट की कई समस्याएं दूर हो सकती है

कंठ की सूजन से राहत

अनंतमूल पंचांग चूर्ण से बने लेप को लगाने से गले की सूजन में राहत मिल सकती है

पथरी में भी लाभदायक

अनंतमूल की जड़ का चूर्ण और दूध का सेवन इस समस्या से राहत दिलाने में उपयोगी शाबित हुआ है

भूख न लगने की समस्या

अनंतमूल की जड़ का चूर्ण के सेवन से भूख न लगने की समस्या में सुधार लाया जा सकता है और यह शरीर के विकास में भी उपयोगी है

बवासीर से करें इलाज

अनंतमूल की जड़ से बना चूर्ण दही या छाछ के साथ सेवन करें. ऐसा करने से बवासीर जैसी बीमारी का निदान हो सकता है

डायबिटीज में भी असरदार

अनंतमूल की जड़ डायबिटीज के रोग में भी संजवनी की तरह काम करती है, डायबिटीज में अनंतमूल की जड़ का चूर्ण काफी असरदार साबित हुआ है

VIEW ALL

Read Next Story