यूपी में बसा है एशिया का सबसे पुराना शहर, एथेंस-येरुशलम से भी प्राचीन नगरी

Shailjakant Mishra
Apr 09, 2024

दुनिया का पुराना शहर

दुनिया के पुराने शहरों की बात आती है तो इसमें एथेंस, यरुशलम और फलीस्तीन के जेरिको की गिनती होती है.

एशिया का पुराना शहर

लेकिन क्या आप जानते हैं उत्तर प्रदेश में एक शहर है, जिसे भारत ही नहीं एशिया का सबसे पुराना शहर माना जाता है.

बनारस

भारत के सबसे पुराने शहर में यूपी के बनारस की गिनती होती है. हिंदू धर्म में इस शहर का खास महत्व है.

इन नामों से पहचान

वाराणसी को 'बनारस' और 'काशी' के नाम से भी जाना जाता है.

3000 साल से पुराना शहर

कहा जाता है वाराणसी के लोगों के निवास के प्रमाण 3000 साल से अधिक पुराने हैं. कई विद्वान इसे 4000 साल जबकि कई 5000 साल पुराना मानते हैं.

कैसे पड़ा नाम

कहा जाता है कि वाराणसी का नाम यहां की दो नदी वरुणा और असि नदी को मिलाकर हुआ. ये नदियां गंगा नदी में उत्तर और दक्षिण दिशा से आकर मिलती हैं.

भगवान शिव ने बसाया

पौराणिक कथाओं के मुताबिक काशी की स्थापना भगवान शिव ने की थी. जो आज के समय में बड़ा तीर्थ स्थल है. कई ग्रंथों में इसका उल्लेख किया गया है.

पवित्र शहरों में गिनती

बनारस की पहचान हिंदू धर्म के सबसे पवित्र शहरों में होती है. यह उत्तर भारत का सांस्कृतिक एवं धार्मिक केन्द्र रहा है.

घाटों का शहर

बनारस में छोटे-बड़े 100 से ज्यादा घाट हैं, जिसके चलते इसे घाटों का शहर भी कहा जाता है. इसे धर्म और मोक्ष की नगरी कहा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story