बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर हैं.
वह देश में घूम-घूमकर कथाएं करते हैं. दरबार में वह हिंदू धर्म से जुड़ी बातों को बताते हैं.
हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का खास महत्व माना गया है. मान्यता है कि इससे घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने घर में रखी कुछ चीजों की दिशा के बारे में बताया है. जिनको गलत जगह पर आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
घर में रखी पानी की टंकी की दिशा को पं. धीरेंद्र शास्त्री ने महत्वपूर्ण बताया है. इसकी दिशा कभी भी दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखनी चाहिए. वरना यह दुखों का कारण बन सकती है. साथ ही टंकी को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए.
वॉशरूम को हमेशा साफ रखना चाहिए. साथ ही इसकी दिशा कभी भी उत्तर-पूर्व में नहीं होनी चाहिए. ऐसी स्थिति में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
घर में ज्यादा समय तक कूड़ भी नहीं रखना चाहिए. यह दरिद्रता लाता है. साथ ही घर की उत्तर दिशा में गंदगी नहीं करनी चाहिए.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.