इस रक्षाबंधन पर इन मेकअप टिप्स को करें फॉलो

Raksha Bandhan 2023: कुछ टिप्स को फॉलो कर आप रक्षाबंधन पर और सुंदर दिख सकती हैं.

Padma Shree Shubham
Aug 26, 2023

सबसे पहले चेहरे को साफ करें, स्किन पर एक अच्छा मॉइस्चराइजर अप्लाई करें.

एक फ्लॉलेस बेस चेहरे पर पाने के लिए प्राइमर लगाएं और स्किन टोन से एक शेड लाइट वाली कंसीलर अप्लाई करें. दाग-धब्बों को कंसील करें.

स्किन टोन से मैच करता हो ऐसे फाउंडेशन से बेस रेडी करें. चेहरे, कान और गर्दन के करीब इसे ब्लेंड करें.

अच्छी तरह से चेहरे को कॉन्टूर करें और गालों को मोटा कर लें और न्यूट्रल पीच ब्लश को अप्लाई करें.

चेहरे के अच्छे फीचर्स को एक सॉफ्ट हाइलाइटर से हाइलाइट करें, आईब्रो बोन, चीक बोन, लिप सेंटर पर भी इसे लगाएं.

आई लुक के लिए, आई कॉर्नर पर एक पतली फ्लिक लेते हुए ब्लैक और ब्राउन लाइनर लगाएं.

आंखों को और सुंदर करने के लिए न्यूड आई पेंसिल भी लगा सकते हैं. फॉल्स लैश या मस्कारा से लैश को सजाएं.

एक ब्राइट पिंक या फिर रेड लिप्स्टिक से अपने लुक को पूरा करें. इससे लुक को एक बोल्ड लुक मिलेगा.

ब्राइट शेड न पसंद हो तो न्यूड लिप कलर भी अप्लाई कर सकती है जो कि आपके आई मेकअप के साथ मैच करती हो.

VIEW ALL

Read Next Story