जीआई टैग किसी खास भौगोलिक क्षेत्र के उत्पादों पर यूज होने वाला एक चिह्न या फिर नाम होता है.
इससे वहां के उत्पादों की ख्याति पूरी देश-दुनिया में होती है.
इसके साथ साथ यह टैग उत्पादों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करता है.
इसमें खुरचन का पेड़ा, हनुमानगढ़ी का प्रसिद्ध लड्डू, गुड़, टीका और खड़ाऊ को शामिल किया गया है.
यहां प्रतिदिन रामलला को खुरचन का पेड़े का भोग लगता है.
भक्तों में प्रसाद को तौर पर भी खुरचन का पेड़ा बांटा जाता है.
खुरचन के पेड़े के साथ अयोध्या में हनुमानगढ़ी के लड्डू की भी बहुत मान्यता है.
सभी भक्त रामलला के भोग के प्रसाद के साथ हनुमानगढ़ी के लड्डू भी अपने घरवालों के लिए लेकर जाते हैं.
भोग और प्रसाद में प्रयोग होने वाले पदार्थ के साथ जीआई टैग में यहां की टीका और खड़ाऊ को भी शामिल किया गया है.