अयोध्या का ये प्रसाद लखनऊ से लंदन तक मिलेगा, खुरचन के पेड़े और हनुमानगढ़ी के लड्डू कहीं और नहीं बनेंगे

Rahul Mishra
Sep 22, 2024

जीआई टैग

जीआई टैग किसी खास भौगोलिक क्षेत्र के उत्पादों पर यूज होने वाला एक चिह्न या फिर नाम होता है.

उपयोग

इससे वहां के उत्पादों की ख्याति पूरी देश-दुनिया में होती है.

गुणवत्ता

इसके साथ साथ यह टैग उत्पादों की गुणवत्ता भी सुनिश्चित करता है.

क्या क्या हुआ शामिल

इसमें खुरचन का पेड़ा, हनुमानगढ़ी का प्रसिद्ध लड्डू, गुड़, टीका और खड़ाऊ को शामिल किया गया है.

रामलला को भोग

यहां प्रतिदिन रामलला को खुरचन का पेड़े का भोग लगता है.

प्रसाद

भक्तों में प्रसाद को तौर पर भी खुरचन का पेड़ा बांटा जाता है.

पेड़ा और लड्डू

खुरचन के पेड़े के साथ अयोध्या में हनुमानगढ़ी के लड्डू की भी बहुत मान्यता है.

घर लेकर जाना

सभी भक्त रामलला के भोग के प्रसाद के साथ हनुमानगढ़ी के लड्डू भी अपने घरवालों के लिए लेकर जाते हैं.

यह भी हुए शामिल

भोग और प्रसाद में प्रयोग होने वाले पदार्थ के साथ जीआई टैग में यहां की टीका और खड़ाऊ को भी शामिल किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story