सर्दियां आते ही स्वर्ग बन जाती हैं उत्तराखंड की ये जगहें, एक बार जरूर जाएं

Rahul Mishra
Sep 22, 2024

कौसानी

भारत का स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर यह जगह त्रिशूल और नंदा देवी जैसी हिमालय की चोटियों को देखने के अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है.

खिरसू

पौडी गढ़वाल जिले के घने जंगलों और सेब के बगीचों से घिरा एक अनोखा गांव है.

नागटिब्बा

नागटिब्बा टिहरी गढ़वाल जिले में एक पहाड़ की चोटी है.

कसार देवी

अल्मोड़ा जिले में मौजूद एक गांव है. यह गांव कसार देवी के कारण फेमस है.

पेओरा

उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद इस जगह को 'फ्रूट बाउल ऑफ़ उत्तराखंड' के नाम से भी जाना जाता है.

जागेश्वर

अल्मोड़ा से 35 किवोमीटर की दूरी पर मौजूद जागेश्वर एक हिंदू मंदिर है. यहां पर मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हैं.

पंगोट

नैनीताल जिले का एक बहुत ही खूबसूरत गांव है. इसकी ऊंचाई 6510 फीट है.

चोपता

केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य का एक घास के मैदान और वन क्षेत्र का एक खूबसूरत हिस्सा है.

मुनस्यारी

कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जिले में स्थित एक खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटन से भरपूर पर्वतीय नगर है.

माणा

चमोली जिले में अलंकनंदा और सरस्वती नदी के संगम का और भारत-तिब्बत सीमा पर भारत का पहला गांव है.

VIEW ALL

Read Next Story