राम नवमी पर राममंदिर में प्रवेश का समय

Padma Shree Shubham
Apr 16, 2024

उत्सव

राम नवमी के दिन राम नगरी में उत्सव मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता कर लिया गया है.

दर्शन

जन्मोत्सव पर भक्त 19 घंटे तक बारी बारी तक राम लाल के दर्शन कर सकेंगे. 17 अप्रैल को दर्शन की अवधि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ही बढ़ा दी है.

पंक्ति

जन्मोत्सव पर रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की सुबह के 3:30 बजे से ही पंक्ति में लगनी शुरू हो जाएगी.

कार्यक्रम

रात 11 बजे तक रामलला के श्रृंगार, राग-भोग के साथ ही दर्शन का कार्यक्रम साथ-साथ चलता ही रहेगा.

मुहूर्त

श्रीराम नवमी महोत्सव पर मंगला आरती के बाद का समय यानी ब्रह्म मुहूर्त में प्रातः के 3:30 बजे से ही रामलला के अभिषेक, श्रृंगार व दर्शन किए जाएंगे.

पूजा-विधि

प्रातः के 5:00 बजे से ही राम लला की श्रृंगार आरती शुरू होगी और बाकी की सभी पूजा-विधि जस का तस ही की जाएंगीय

रामलला के दर्शन

भगवान को भोग करना के लिए अल्प-काल के लिए समय-समय पर पर्दा होगा और रात में भी 11:00 बजे तक भगवान रामलला के दर्शन पाए जा सकेंगे.

प्रसाद

रामनवमी तिथि पर शयन आरती संपन्न होते ही मंदिर निकास मार्ग पर भक्तों को प्रसाद दिए जाएंगे.

वीआईपी दर्शन

वीआईपी दर्शन पर 19 अप्रैल तक रोक है ऐसे में सुगम दर्शन पास से लेकर वीआईपी दर्शन पास और अन्य पास नहीं दिए जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story