चार धाम यात्रा पर बड़ा अपडेट, इस दिन खुलेंगे केदारनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट

Amitesh Pandey
Apr 09, 2024

Char Dham Yatra 2024

अगर आपभी चारधाम की यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं तो तैयारी शुरू कर दीजिए. नवरात्रि के पहले दिन केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तारीख को लेकर ऐलान कर दिया गया. तो आइये जानते हैं कब इन धामों के कपाट खुलेंगे. साथ ही कैसे पंजीकरण करा सकते हैं.

कब खुलेंगे कपाट

केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 10 मई को खोल दिए जाएंगे. वहीं, बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेगा.

यमुनोत्री धाम

वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया को खोले जाएंगे.

बैठक

श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के कार्यालय में मंगलवार को गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन का मुहूर्त तय किया गया.

शुभ मुहूर्त

समिति के अध्‍यक्ष हरीश सेमवाल ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के लिए कपाट खोलने का मुहूर्त निकाला गया.

अक्षय तृतीया

गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे.

मां गंगा की उत्सव डोली

मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा से 9 मई को 12 बजकर 20 मिनट पर गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

गंगोत्री धाम

भैरव घाटी में रात्रि विश्राम के बाद डोली 10 मई सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

केदारनाथ धाम

बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेगा. यह तिथि महाशिवरात्रि के दिन तय की गई थी.

कब बंद होंगे कपाट

केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तारीख 20 नवंबर, 2024 को भाई दूज है.

बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे खुलेंगे. बता दें कि केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई 2024 को सुबह 7 बजे खुलेंगे.

पंजीकरण शुरू

बता दें कि 10 अप्रैल यानी कल से सभी धामों में दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण शुरू कर दिया जाएगा.

यहां कराएं पंजीकरण

श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करना चाहता है वह आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/chardham-yatra-uttarakhand.php पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story