रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक, 500 साल बाद ऐतिहासिक होगा नजारा

Sumit Tiwari
Apr 08, 2024

पहली रामनवमी

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी होगी. राम मंदिर ट्रस्ट इस अवसर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता.

भव्य जन्मोत्सव

अयोध्या में रामलला का भव्य जन्मोत्सव मनाने की तैयारी हो रही है, इस बार राम नवमी कई मायनों में ऐतिहासिक होगी.

सूर्य तिलक

रामलला का सूर्य तिलक करने की तैयारी में वैज्ञानिक जुटे हुए हैं। इसके लिए राममंदिर में उपकरण लगाए जा रहे हैं.

गोलाकार तिलक

बताया जा रहा कि रामनवमी के दिन होने वाला सूर्य तिलक 75 मिली का गोलाकार तिलक होगा.

मस्तक

इन उपकरणों की सहायता से दोपहर 12 बजे सूर्य किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी. ये किरणें लगातार 4 मिनट तक रामलला के मुखमंडल की आभा बढ़ाएंगी.

वैज्ञानिक

इस आयोजन को सफल बनाने के लिए रुड़की सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च संस्थान के वैज्ञानिक कार्य कर रहे है.

मंदिर के भूतल पर

जानकारी के अनुसार मंदिर के भूतल पर 2 मिरर, एक लेंस लगाए जा चुके है. सूर्य की रोशनी तीसरे तल पर लगे दर्पण पर गिरेगी

मस्तक पर बनेगा तिलक

3 लेंस 2 दर्पणों से होते हुए भूतल पर आखिरी दर्पण पर पड़ेगी. इससे परावर्तित होने वाली किरणों से मस्तक पर तिलक बनेगा.

VIEW ALL

Read Next Story