बेहतर शिक्षा की बात आती है तो लोगों का ध्यान विदेश पर ज्यादा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल उत्तर प्रदेश में है.
जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने. यूपी की राजधानी लखनऊ में दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल मौजूद है. जिसका नाम है सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस).
सिटी मोंटेसरी स्कूल (सीएमएस) की स्थापना 1959 में की गई थी. दिलचस्प बात है तब यह मात्र 5 छात्रों से शुरू किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी इस स्कूल में करीब 58,000 विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं.
स्कूल में 20 कैंपस, 1000 क्लास रूम, 3800 कंप्यूटर के अलावा 2500 शिक्षकों के साथ कुल 4500 कर्मचारी कार्यरत हैं.
2019 में छात्रों की संख्या के हिसाब से इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल माना गया, जिसके चलते इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया.
सीएमएस स्कूल को आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है. यहां बच्चों को प्ले ग्रुप और प्री प्राइमरी में उम्र के हिसाब से एडमिशन दिया जाता है.
जानकारी के मुताबिक एडमिशन के लिए नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र देना होता है.
क्लास-3 या उससे ऊपर क्लास में एडमिशन पिछली क्लास के रिजल्ट, लिखित परीक्षा और टीचर के साथ इंटरव्यू के आधार पर दिया जाता है.