गरीबों की काजू कतली है बहराइच की ये मिठाई, मुंह में जाते ही घुल जाए

Zee Media Bureau
Aug 06, 2024

बहराइच की मिठाई

यह मिठाई केवल यूपी के बहराइच में ही बनाई जाता है.

सिर्फ शक्कर

इस मिठाई को बनाने के लिए सिर्फ शक्कर का इसेतामल किया जाता है.

बरसोले के प्रकार

मुख्य रूप से दो प्रकार के बरसोले होते हैं. सादा और खुशबूदार.

कैसे बनाएं

इस मिठाई को बनाने के लिए साफ पानी में चीनी को मिलाकर चाशनी बनाई जाती है. जिसे बाद में फेंटा जाता है.

वजन

बरसोले की खास बात उसका वजन होता है, जोकि 1 किलो से 3 किलो तक रहता है.

घुलनशील

वजनदार होने के बाद भी यह मिठाई बहुत ही घुलनशील है. यह आसानी से मुंह में जाकर घुल जाती है.

फायदेमंद

लोगों के अनुसार यह मिठाई काफी फायदेमंद है. यह गर्मी में लू लगने से बचाती है.

इतिहास

बरसोले का इतिहास बहराइच में लगने वाले मेले से जुड़ा हुआ है. मेले की परंपरा जैसे-जैसे आगे बढ़ी, तभी से बरसोले का प्रयोग होता चला आ रहा है.

डिस्क्लेमर

यहां सेहत के लिए बताई गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से ली गई है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story