बनारस गए और ये पांच जगहों पर नहीं घूमे तो हमेशा पछताएंगे

Pooja Singh
Aug 07, 2024

वाराणसी

वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा बहुत ही सुंदर शहर है, जो हिन्दुओं के लिए विशेष तीर्थ स्थल माना जाता है. यहां लोग मुक्ति और शुद्धि के लिए आते हैं.

तीर्थ स्थल

कई विशाल मंदिरों के अलावा, वाराणसी अपने घाटों और कई अन्य प्रमुख स्थानों के लिए मशहूर है. ये स्थान भारतीयों को ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी पसंद है.

घूमने का प्लान

अगर आप भी इस स्थान को अपने परिवार के साथ देखने का प्लान बना रहे हैं या अकेले जाने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे की आप कहां-कहां जा सकते हैं.

काशी विश्वनाथ मंदिर

काशी विश्वनाथ मंदिर की कहानी तीन हजार पांच सौ साल पुरानी है. ये मंदिर बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. मान्यता है कि शिवलिंग का एक दृष्टिकोण आपकी आत्मा को शुद्ध करता है.

अस्सी घाट

माना जाता है अस्सी घाट पर तुलसीदास की मृत्यु हुई थी. ये एक बड़े शिवलिंग के लिए मशहूर है. ये घाट वाराणसी का हृदय है. यहां सूर्योदय-सूर्यास्त का अद्भुत दृश्य देख सकते हैं.

दशाश्वमेध घाट

दशाश्वमेध घाट वो स्थान है जहां ब्रह्मदेव ने यज्ञ किया था. इस धार्मिक घाट पर कई तरह के रीति-रिवाज होते हैं. ये हर शाम होने वाली गंगा आरती के लिए मशहूर है.

मणिकर्णिका घाट

मान्यता है कि माता पार्वती का कर्ण फूल यहां एक कुंड में गिर गया था, जिसे महादेव ने ढूंढा और इस स्थान का नाम मणिकर्णिका पड़ गया. कई और भी मान्यताएं हैं.

भारत माता मंदिर

ये देश के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि इसका उद्घाटन महात्मा गांधी ने 1936 में किया था. यहां आप अपने परिवार के साथ जा सकते हैं.

रामनगर किला

शहर के राजाओं में से एक राजा बलवंत सिंह द्वारा बनाए गए रामनगर किला देखने लायक है. किले में राजा के रहने का कमरा, वेद व्यास मंदिर और एक संग्रहालय है.

आलमगीर मस्जिद

कहा जाता है कि अकबर के परपोते औरंगजेब ने गंगा नदी के तट पर इस मस्जिद का निर्माण कराया था. ये वाराणसी देखने लायक सबसे अच्छी जगहों में से एक है.

ये भी देखें

आप सारनाथ मंदिर, चुनार किला और गोदौलिया मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं. इसके अलावा गंगा नदी के बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story