गाजियाबाद में एक नया शहर बसाने की योजना पर जीडीए बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है जिसका नाम हरनंदीपुरम होगा. बोर्ड में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.
गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी बोर्ड की मीटिंग मेरठ में हुई थी जिसमें इसको मंजूरी दी गई है.
यह आवासीय योजना कुल 541.65 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी जोकि गांव मथुरापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर से लेकर शमशेर, चंपतनगर, भनैड़ा खुर्द जैसे गांवों के पास होगा.
हरनंदीपुरम शहर बसाने की योजना सरकार को भेजी जाएगी और जमीन खरीदने के लिए फंड दिया जाएगा. फिर किसानों की जमीन खरीद ने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
GDA के 2 हजार वर्ग मीटर या फिर उससे बड़े भूखंडों को खरीदने का अवसर हर एक को मिलेगा. प्राधिकरण ने इसके नियम और शर्तों को भी बदल दिया हैं.
4196.30 एकड़ जमीन की संशोधित DPR वेव सिटी ने मंजूर करवाई है. अब 3786.79 एकड़ का लेआउट पास करवाया जाएगा जिसमें लगभग 3 हजार की संख्या में आवंटियों को लाभ होगा.
लेआउट पास होने के बाद केवल 6 महीने के आंदर ही लोगों को भूखंड पर कब्जा दिया जाएगा.
ग्रुप हाउसिंग के तीन प्लॉट को छोटे आवासीय भूखंड बनाकर बेचे जाने की बोर्ड से मंजूरी मिली है.
करीब 30 हजार वर्ग मीटर की भूमि है जिसमें GDA ने 116 आवासीय भूखंड के साथ ही 4 कमर्शल भूखंड का लेआउट बनाया है.
विकास कार्य और ग्रीन बेल्ट की भूमि को छोड़ने पर जो भी खर्च आएगा, उसको भी इसकी कीमत में जोड़ी जाएगा