नया गाजियाबाद का नया नाम तय, हजारों किसानों में बंटेगा 5 हजार करोड़ का मुआवजा

Rahul Mishra
Aug 07, 2024

हरनंदीपुरम

गाजियाबाद में एक नया शहर बसाने की योजना पर जीडीए बोर्ड ने अपनी मंजूरी दे दी है जिसका नाम हरनंदीपुरम होगा. बोर्ड में कुल 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

मीटिंग मेरठ में हुई

गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी बोर्ड की मीटिंग मेरठ में हुई थी जिसमें इसको मंजूरी दी गई है.

शमशेर

यह आवासीय योजना कुल 541.65 हेक्टेयर जमीन पर बसेगी जोकि गांव मथुरापुर, नंगला फिरोज मोहनपुर से लेकर शमशेर, चंपतनगर, भनैड़ा खुर्द जैसे गांवों के पास होगा.

योजना सरकार को भेजी

हरनंदीपुरम शहर बसाने की योजना सरकार को भेजी जाएगी और जमीन खरीदने के लिए फंड दिया जाएगा. फिर किसानों की जमीन खरीद ने की प्रक्रिया शुरू करेंगे.

भूखंडों को खरीदने का अवसर

GDA के 2 हजार वर्ग मीटर या फिर उससे बड़े भूखंडों को खरीदने का अवसर हर एक को मिलेगा. प्राधिकरण ने इसके नियम और शर्तों को भी बदल दिया हैं.

जमीन

4196.30 एकड़ जमीन की संशोधित DPR वेव सिटी ने मंजूर करवाई है. अब 3786.79 एकड़ का लेआउट पास करवाया जाएगा जिसमें लगभग 3 हजार की संख्या में आवंटियों को लाभ होगा.

6 महीने के आंदर

लेआउट पास होने के बाद केवल 6 महीने के आंदर ही लोगों को भूखंड पर कब्जा दिया जाएगा.

ग्रुप हाउसिंग

ग्रुप हाउसिंग के तीन प्लॉट को छोटे आवासीय भूखंड बनाकर बेचे जाने की बोर्ड से मंजूरी मिली है.

30 हजार वर्ग मीटर की भूमि

करीब 30 हजार वर्ग मीटर की भूमि है जिसमें GDA ने 116 आवासीय भूखंड के साथ ही 4 कमर्शल भूखंड का लेआउट बनाया है.

ग्रीन बेल्ट की भूमि

विकास कार्य और ग्रीन बेल्ट की भूमि को छोड़ने पर जो भी खर्च आएगा, उसको भी इसकी कीमत में जोड़ी जाएगा

VIEW ALL

Read Next Story