पार्वती ने शिव को पाने के लिए कितने हजार साल किया व्रत, अपर्णा नाम कैसे पड़ा

Zee News Desk
Nov 06, 2023

प्रेम कहानी

समस्त संसार में जितनी भी प्रेम कहानी है उनमें से शिव पार्वती कहानी इस पूरे ब्रह्मांड की सबसे महान प्रेम कहानी है

ब्रह्मांड का पहला प्रेम विवाह

यह भी सत्य है कि ब्रह्मांड का पहला प्रेम विवाह है, जिसमें पार्वती मां ने शिव को पति के रूप में पाने के लिए बहुत मेहनत की है

प्रेम

आज कल के प्रेम में लोग साल तो छोड़िए महीने भर भी अपने प्रेमी या प्रेमिका का इंतजार नहीं करते

इंतजार

पर आपने कभी सोचा है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कितना इंतजार किया था

बर्षों की तपस्या

क्या जानते है कि पार्वती माता को कितने बर्षों की तपस्या करनी पड़ी थी उन्होंने इस समय कितने कष्ट भोगे थे.

सुख, साधनों का परित्याग

माता पार्वती ने शिवजी के चरणों का ध्यान करते हुए संपूर्ण भोगों तथा सुख के साधनों का परित्याग कर दिया था

एक हजार वर्ष

माता पार्वती ने एक हजार वर्ष तक कंदमूल और फल का सौ वर्ष केवल शाक का आहार का और कुछ दिन तक केवल पानी और हवा का आहार किया था

तीन हजार वर्ष

इतना ही नहीं वृक्ष से गिरी हुई बेल की सूखी पत्तियां खाकर तीन हजार वर्ष व्यतीत किए थे इसीलिए उनका नाम अपर्णा पड़ गया था.

14 हजार वर्ष

कहा जाता है कि माता पार्वती ने भोलेनाथ को पति रूप में पाने के लिए 14 हजार वर्ष कठिन तपस्या की थी.

VIEW ALL

Read Next Story