यूपी के इस शहर में 260 साल पुरानी समंदर सी झील, राजस्थान जैसे किले और भव्य मंदिर

Rahul Mishra
Nov 02, 2024

बरुआ सागर ताल

उत्तर प्रदेश के झांसी शहर बरुआ सागर नामक एक बहुत बड़ी झील है. जोकि तकरीबन 260 साल पहले बनाई गई थी

किसने बनवाई

यह झील ओरछा के राजा उदित सिंह ने बनवाया था. वहीं इसके साथ उन्होंने एक किला भी बनवाया था.

महर्षि श्रृंगीऋषि का मंदिर

झील के पास एक महर्षि श्रृंगीऋषि का मंदिर भी है. मान्यता है की यहीं पर महर्षि श्रृंगीऋषि भगवान राम की बहन माता शांता से विवाह किया था.

मंदिर पार

बरुआ सागर के तटबंध तक जाने के लिए सभी को यह महर्षि श्रृंगीऋषि मंदिर पार करना होता है.

बरुआ सागर का इतिहास

बरुआ सागर के तट पर मौजूद किले को रानी लक्ष्मी बाई का ग्रीष्मकालीन महल के नाम से जाना जाता था.

खंडहर

झील के उत्तर-पूर्व में ग्रेनाइट से बने हुए दो पुराने चंदेला मंदिरों के खंडहर हैं. जिसको प्राचीन समय में घुघुआ मठ के नाम से जाना जाता था.

गुप्तकालीन मंदिर

झील के पास एक गुप्तकालीन मंदिर भी है. जिसके जराई-का-मठ कहा जाता है.

1744 की लड़ाई

बरुआ सागर को 1744 ई. में हुई बुंदेलों और मराठों के मध्य हुई लड़ाई के युद्ध स्थल के रूप में भी जाना जाता है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग

बरुआ सागर किला और जराई-का-मठ दोनों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा अपने संरक्षण में लिया हुआ है.

VIEW ALL

Read Next Story