उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर के जेवर में भारत का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है.
यीडा के एरिया में जापानी और कोरियन सिटी बन जाने के बाद अमेरिकन सिटी बनाने की परियोजना लेकर आया है.
इस शहर में विश्वस्तरीय शैक्षिक संस्थान बनाए जाएंगे, जो नाट्य कला, शिल्प और ललित कलाओं के केंद्र रहेंगे.
यीडा की तरफ से यह प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन के पास भेजा गया है. सरकारी की तरफ से जल्दी ही इसके लिए परमिशन मिल जाएगी.
इस परियोजना को पूरा करने के लिए कम से कम 6 साल का समय लगेगा.
यीडा की तरफ से इसके लिए 1,200 एकड़ भूमि सेक्टर-22डी, सेक्टर-22ई और सेक्टर-5ए व एक अनेय सेक्टर की जमीन पर बसाया जाएगा.
इस परियोजना में 100 प्रतिशत एफडीआई के साथ तकरीबन 32 अरब डॉलर के निवेश होने की संभावना है.
इस परियोजना का खाका अमेरिका की कंसल्टेंसी कंपनी ब्लू स्काई वैंटेज ने किया है.
परियोजना के तहत मिट्टी के स्क्ल्पचर, नृत्य, नाट्यकला, थिएटर आदि के साथ एक मनोरंजन हब भी विकसित किया जाएगा.