अपने स्टोन फ्लावर का नाम तो सुना ही होगा इसका इस्तेमाल मसाले के रूप में किया जाता है , ये शाकाहारी और मांसाहारी दोनों ही भोजन का स्वाद बढ़ाता है.
इसे पहाड़ो से लाया जाया है ये पारंपरिक रूप से साउथ इंडिया में ज्यादा प्रसिद है ,ये ज्यादातर सब्ज़ी , दाल , ग्रेवी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है.
ये पौधा सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में इस्तेमाल किया जाता है , आइये जानते है इसके बारें में आयुर्वेद क्या कहता है.
आयुर्वेद में कहा गया है की यदि ये पौधा किसी दवाई से कम नहीं है , अगर आप पथरी की समस्या से जूझ रहें है तो आप इसका इस्तेमाल जरूर करें.
यदि आप किडनी की समस्या या मूत्रमार्ग की कोई समस्या झेल रहे है तो इसके पाउडर है सेवन करने से आपको फायदा मिल सकता है साथ ही आपको मूत्र रूकावट में फायदा मिलेगा
आजकल कई लोगों को साँस रुकने की समस्या रहती है , स्टोन फ्लावर के मसाले क अपनी डाइट में शामिल करें ,इससे बहुत फायदा मिलेगा.
बहुत कम लोग जानते है है की इसके पाउडर के इस्तेमाल से चेहरे पर चमक ला सकते है.