हड्डियों को रखे मजबूत

रातभर दूध में भिगो कर रखे काजू को खाने से आपकी हड्डियाँ मजबूत होती होती है.

Preeti Chauhan
Jun 21, 2023

गुणों से भरपूर

दूध में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होती है. जबकि काजू में विटामिन K, विटामिन B6, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं.

कब्ज से मिलती है राहत

दूध में भीगे हुए काजू खाने से आपको कब्ज से निजात मिल सकती है. काजू में फाइबर सही मात्रा पाया जाता है, जो कब्ज की समस्या को दूर करने में हेल्प कर सकता है.

जोड़ों के दर्द से राहत

दूध में भीगे हुए काजू हड्डियों को मजबूत रखते हैं. इसके अलावा, जोड़ों के दर्द से भी राहत दिलाते हैं.

इम्यूनिटी बढाने में कारगर

रोजाना दूध में भिगोकर काजू का सेवन करने से आपकी इम्यूनिटी बढ़ती है. दूध और काजू दोनों ही विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं.

नहीं पड़ते बीमार

दूध और काजू का एक साथ सेवन करने से आपके बीमार पड़ने गुंजाइश कम रहती है.

चुस्त रहता है शरीर

रात में दूध के साथ भीगे काजू को खाने से आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे.

काजू खाने का सही तरीका

एक गिलास दूध में 5 से 6 काजू भिगोकर रातभर भिगोने के लिए रख दें. सुबह दूध और काजू को अच्छे से उबाल लें.

करें सेवन

भीगे हुए काजू को अच्छे से चबाकर खाएं और दूध पी लें.

बढ़ता है मर्दाना ताकत

दूध के साथ काजू खाने से मर्दाना ताकत बढती है साथ ही दिमाग भी तंदरुस्त रहता है.

VIEW ALL

Read Next Story