कॉकरोच के पास एक ही दिल में 13 चैंबर होते हैं. यह माना जाता है कि इनके पास भी एक से ज्यादा दिल होता है. अगर किसी कारण से इनके दिल का एक चैंबर चोटिल हो जाए तो इसकी जान नहीं जाती है.
केचुए के पास एक से ज्यादा दिल होते हैं. इनके हार्ट सिस्टम को 'एरोटिक आर्च' कहा जाता है, जो पंपिंग ऑर्गन की तरह काम करता है और पूरे शरीर में ब्लड सप्लाई करने का काम करता है.
इनके पास तीन दिल होते हैं. इनमें से एक तो पूरे शरीर में खून सप्लाई करने का काम करती है. वहीं, दो हार्ट की मदद से गिल्स में ऑक्सीजन पंप करते हैं.
यह पानी में रहने वाली एक ऐसी मछली है जिसके 4 दिल होते हैं, जो खून को नसों में अलग-अलग जगह सप्लाई करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसे कई जीव हैं जिनके पास एक से ज्यादा दिल होता है. ऑक्टोपस इन्हीं में से एक है. ऑक्टोपस के तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं. इनका खून भी नीले रंग का होता है.