यूपी के इस IAS की आंध्र प्रदेश तक चर्चा, तेजतर्रार अफसर को योगी ने बुलाया उत्‍तर प्रदेश

Zee News Desk
Oct 01, 2023

IAS Kritika Jyotsna

योगी सरकार ने एक बार फ‍िर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें सुल्‍तानपुर में हुए घनश्‍याम तिवारी हत्‍याकांड को लेकर वहां की डीएम पर गाज गिरी है. वहां की डीएम जसजीत कौर को हटा दिया गया है. अब वहां नई डीएम को भेजा है.

सुल्‍तानपुर की नई डीएम

बता दें कि सुल्‍तानपुर में डॉ. घनश्‍याम तिवारी हत्‍याकांड ने लखनऊ तक बवाल बचा दिया. आनन-फानन में योगी को सुल्‍तानपुर में आईएएस कृतिका ज्‍योत्‍सना (IAS Kritika Jyotsna) को डीएम बनाकर भेजा.

जम्‍मू कश्‍मीर से वापस यूपी

बता दें कि पिछले दिनों प्रतिनियुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर से वापस कृतिका ज्योत्सना को अब यूपी भेजा गया है. उन्‍हें सुल्‍तानपुर का डीएम बनाया गया है.

हैदराबाद की रहने वालीं

आईएएस कृतिका ज्योत्सना मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता भारतीय वन सेवा विभाग के अधिकारी रहे. वहीं, उनकी मां निरुपमा यूपी सरकार में कार्यरत हैं.

यूपी से खास रिश्‍ता

कृतिका की मां वर्तमान में यूपीपीएससी (UPPSC) में तैनात हैं. यही वजह रही कि कृतिका की पढ़ाई लिखाई यूपी से ही हुई.

कब शुरू की तैयारी

आईएएस कृतिका ज्योत्सना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी साल 2010 में शुरू की थी.

चौथे प्रयास में मिली सफलता

पहले तीन प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन चौथे प्रयास में 2013 में उन्होंने ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासलि की.

इनसे की शादी

कृतिका आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त टॉपर रही थीं. इसके बाद उन्होंने 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस राहुल पांडेय से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने कैडर बदलकर यूपी कर लिया.

भाई

कृतिका के बड़े भाई कार्तिकेय मिश्रा साल 2009 बैच के आईएएस हैं.

बहन

कृतिका की बहन कनिका ज्योत्सना दुबई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम करती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story