योगी सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें सुल्तानपुर में हुए घनश्याम तिवारी हत्याकांड को लेकर वहां की डीएम पर गाज गिरी है. वहां की डीएम जसजीत कौर को हटा दिया गया है. अब वहां नई डीएम को भेजा है.
बता दें कि सुल्तानपुर में डॉ. घनश्याम तिवारी हत्याकांड ने लखनऊ तक बवाल बचा दिया. आनन-फानन में योगी को सुल्तानपुर में आईएएस कृतिका ज्योत्सना (IAS Kritika Jyotsna) को डीएम बनाकर भेजा.
बता दें कि पिछले दिनों प्रतिनियुक्ति के बाद जम्मू-कश्मीर से वापस कृतिका ज्योत्सना को अब यूपी भेजा गया है. उन्हें सुल्तानपुर का डीएम बनाया गया है.
आईएएस कृतिका ज्योत्सना मूलरूप से हैदराबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता भारतीय वन सेवा विभाग के अधिकारी रहे. वहीं, उनकी मां निरुपमा यूपी सरकार में कार्यरत हैं.
कृतिका की मां वर्तमान में यूपीपीएससी (UPPSC) में तैनात हैं. यही वजह रही कि कृतिका की पढ़ाई लिखाई यूपी से ही हुई.
आईएएस कृतिका ज्योत्सना ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी साल 2010 में शुरू की थी.
पहले तीन प्रयास में उन्हें सफलता नहीं मिल पाई, लेकिन चौथे प्रयास में 2013 में उन्होंने ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासलि की.
कृतिका आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त टॉपर रही थीं. इसके बाद उन्होंने 2014 बैच के यूपी कैडर के आईएएस राहुल पांडेय से शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने कैडर बदलकर यूपी कर लिया.
कृतिका के बड़े भाई कार्तिकेय मिश्रा साल 2009 बैच के आईएएस हैं.
कृतिका की बहन कनिका ज्योत्सना दुबई में स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम करती हैं.