आज के समय में हर कोई अपने शरीर के कष्टों से दुखी है, हमारी बदलती जीवन शैली इसका मुख्य कारण है.
लंबी उम्र पाने के लिए यदि हम रोज सुबह नहाने के पश्चात सूरज पर जल चढ़ाए तो इससे हमें जीवन भर कभी दिल की समस्या नहीं होगी और आयु भी लम्बी रहेगी.
पौराणिक काल से भारत में सूरज को जल चढ़ाने का रिवाज है.
दरअसल सूरज को जल चढ़ाने से सुबह की सुनहरी किरणें उस गिरते जल को छूकर हमारे हृदय पर पड़ती हैं.
जल के कारण सूरज की किरणें कई गुना स्वच्छ और लाभकारी हो जाती हैं.
यदि हम रोजाना सूरज को जल चढ़ाए तो इससे हमें कभी दिल की बीमारी नहीं होती.
इसके अलावा सुबह सूरज को जल चढ़ाने से हमारे शरीर और मस्तिष्क में ताज़गी आती है.
इससे हमारे ग्रह भी शांत होते हैं.