कोई व्यक्ति अपने जीवन के अंतिम समय में हो यानी उसकी मौत निकट हो तो उस व्यक्ति को कैसा लगता है? ये सवाल हर किसी के मन में होता है.
प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज ने इस सवाल का जवाब दिया है.
प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि इंसान की मृत्यु जब होती है तो क्या क्या उसके साथ होता है.
दरअसल, प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन सुनने जो भक्त आते उनमें से एक ने ये सवाल किया था.
प्रेमानंद जी ने उत्तर में कहा कि मनुष्य के आखिरी वक्त में वही होता है जो उसने जीवन भर किया है.
व्यक्ति अपने आखिरी क्षण में जीवन के अंतिम चिंतन उसके सामने होते हैं.
मनुष्य ने अगर भगवान का नाम लिया हो तो अंतिम समय में कोई भगवान नाम का कीर्तन करेगा या बोलने लगेगा.
उन्होंने कहा कि यानी ईश्वर का नाम का कीर्तन वह मनुष्य नाम सुन पाएगा.
प्रेमानंद जी ने कहा कि अपने आखिरी समय में जो मनुष्य भगवान का नाम लिया करता है उसका हमेशा कल्याण होता है.