लेकिन बुंलेदखंड के महोबा जिले में भी एलोरा के जैसी मूर्तियां देखने को मिलती हैं.
हम बात कर रहे है यूपी के छोर पर बसे महोबा जिले के अनोखे शिव मंदिर की, जिसकी कई कहानियां प्रचलित है.
गोरखगिरि नाम के पर्वत पर स्तिथ ये मंदिर अपने आप में अनोखा है. यहां भगवान शिव की नृत्य करते हुए प्रतिमा बनी हुई है.
इतिहास के जानकारों का मानना है कि ये प्रतिमा कई सौ साल पहले पत्थर पर उकेरी गयी है.
इस जगह पर गुरू गोरखनाथ के शिष्य ने कठोर तप किया था, इसी वजह से इस पर्वत का नाम गोरखगिरि पड़ा है.
यहां स्थित शिव मंदिर का और भगवान शिव की अनोखी मुद्रा वाली प्रतिमा का जिक्र कर्म पुराण में मिलता है
शिव तांडव प्रतिमा व मंदिर का निर्माण चंदेल शासक नान्नुक ने 11वीं सदी में कराया था. यहां पर शिव की 10 भुजी गंजातक प्रतिमा मौजूद है.
मान्यता है कि गजासुर के वध के बाद शिव जी ने जो नृत्य किया था, वही शिव तांडव के नाम से प्रसिद्ध हुआ.