भाई दूज पर बहन को दें ये बेहतरीन गिफ्ट

Padma Shree Shubham
Nov 13, 2023

हैंडबैग

बहन को हैंडबैग गिफ्ट में देना बेस्ट होगा. इसमें आपको कई कलर और पैटर्न भी मिल सकते हैं, जेब पर भी भारी नहीं पड़ेगा.

स्मार्टवॉच

बहन तो तोहफे में स्मार्टवॉच भी दे सकते हैं. ये समय बताने के साथ बहन की हेल्थ का भी ख्याल रखेगी. शानदार स्मार्टवॉच बजट आ जाएंगी.

ज्वेलरी

बहन को सोना-चांदी की ज्वेलरी दे सकते हैं या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी दे सकते हैं. जो बजट में आ जाएंगी. ज्वेलरी बहन की लुक में चार चांद लगा देंगी.

मेकअप प्रोडक्ट्स (Bhai Dooj Gifts)

भाई दूज पर बहन को मेकअप प्रोडक्ट दे सकते हैं जैसे अच्छे ब्रैंड का काजल, आईलाइनर और लिपस्टिक. कई लड़कियां ये चीजें पसंद करती हैं.

हैंपर (Bhai Dooj Hamper)

हैंपर गिफ्ट ट्रेंड में है. भाई दूज पर आप अपने बजट के हिसाब से बहन के पसंदीदा चीजों का हैपर दे सकते हैं. मेकअप प्रोडक्ट्स या खाने पीने की चीजों का हैंपर.

बुक (bhai Dood Gift for Sister)

बहन को बुक बढ़ना पसंद है तो बुक भी गिफ्ट कर सकते हैं. बहन के पसंद की भाषा, विषय और लेखक की किताब ला सकते हैं.

फिटनेस बैंड

बहन को फिटनेस बैंड ही गिफ्ट कर सकते हैं जो उनकी सेहत से जुड़ी हर एक जानकारी देगा. 1500 से 2500 तक के बजट में ये आ जाएगा.

चॉकलेट

भैया दूज के मौके पर आप अपनी बहन को उनके पसंद का चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story