दिल्ली की इस तंग गली में आज भी आते हैं अभिनेता

Nov 03, 2023

तहज़ीब

सौइयों सालों से दिल्ली तहज़ीब का एक मरकज़ कहलाती आई है.

राजधानी

यूं तो दूर-दूर तक फैली है ये राजधानी, लेकिन इस नगरी में एक तंग गली ऐसी भी है जहां हर बड़ा शख्स कभी न कभी जरूर आया होगा.

मशहूर परांठे वाली गली

पुरानी दिल्ली की मशहूर परांठे वाली गली हजारों लोगों की पसन्द है, आज भी यहां हज़ारों किस्म के पराठों का लुफ्त उठाया जाता है.

दिल्ली के बीचोंबीच

पिछले 300 सालों से यह गली लाल किले के सामने दिल्ली के बीचोंबीच मौजूद है.

दिल्ली की पराठें वाली गली

दुनिया में हर किस्म के पराठे दिल्ली की इस पराठेंं वाली गली में खाएं जा सकते हैं.

कितने तरह के परांठे

आंलू, गोभी परांठे से अलग यहां शलगम, बैंगन, गाजर और भी कई तरह के परांठे मिलते हैं.

विदेशी लोगों का आगमन

दूसरे देशों से भी लोग हर साल यहां आकर इन पराठों का लुफ्त उठाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story