सौइयों सालों से दिल्ली तहज़ीब का एक मरकज़ कहलाती आई है.
यूं तो दूर-दूर तक फैली है ये राजधानी, लेकिन इस नगरी में एक तंग गली ऐसी भी है जहां हर बड़ा शख्स कभी न कभी जरूर आया होगा.
पुरानी दिल्ली की मशहूर परांठे वाली गली हजारों लोगों की पसन्द है, आज भी यहां हज़ारों किस्म के पराठों का लुफ्त उठाया जाता है.
पिछले 300 सालों से यह गली लाल किले के सामने दिल्ली के बीचोंबीच मौजूद है.
दुनिया में हर किस्म के पराठे दिल्ली की इस पराठेंं वाली गली में खाएं जा सकते हैं.
आंलू, गोभी परांठे से अलग यहां शलगम, बैंगन, गाजर और भी कई तरह के परांठे मिलते हैं.
दूसरे देशों से भी लोग हर साल यहां आकर इन पराठों का लुफ्त उठाते हैं.