फेमस कोरियन बैंड BTS के यंगेस्ट मेंबर जंगकुक हाल ही में अपना 26वां बर्थडे मनाया हैय
आइये जंगकुक के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें जानते हैं.
जंगकुक के डेब्यू से पहले 7 म्यूजिक लेबल्स ने उन्हें अप्रोच किया था.
Jungkook कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजा सकते हैं. उन्हें बीटबॉक्सिंग का भी शौक है.
BTS मेंबर तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में कोरियाई मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
जियोन जंगकुक एक बहुत अच्छे बॉक्सर भी हैं.
JK फीफा विश्व कप में प्रदर्शन करने वाले पहले कोरियाई स्टार हैं.
जंगकुक को पेंटिग का भी शौक है. कई मौकों पर उन्होंने अपने आर्ट पीस को दिखाया है.
'A.R.M.Y' जियोन जंगकुक का पहला टैटू था.
उन्हें वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है. 'ओवरवॉच' उनके फेवरेट वीडियो गेम्स में से एक है.
गोल्डन मकने के अलावा फैंस जंगकुक को गोल्डन बॉय, JK, Kookie, Jungkookie, Muscle Pig, Bunny और Daddy कहते हैं.