BTS मेंबर Jungkook हैं बेहद टैलेंटेड, यूं ही जान नहीं छिड़कते दुनिया भर के करोड़ों युवा

Pranjali Mishra
Sep 01, 2023

Jungkook Age

फेमस कोरियन बैंड BTS के यंगेस्ट मेंबर जंगकुक हाल ही में अपना 26वां बर्थडे मनाया हैय

JK Birthday

आइये जंगकुक के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें जानते हैं.

BTS JK Debut

जंगकुक के डेब्यू से पहले 7 म्यूजिक लेबल्स ने उन्हें अप्रोच किया था.

Multitalented JK

Jungkook कई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स बजा सकते हैं. उन्हें बीटबॉक्सिंग का भी शौक है.

Jk Interesting Facts

BTS मेंबर तायक्वोंडो में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में कोरियाई मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.

Jungkook Boxing

जियोन जंगकुक एक बहुत अच्छे बॉक्सर भी हैं.

Jungkook in FIFA

JK फीफा विश्व कप में प्रदर्शन करने वाले पहले कोरियाई स्टार हैं.

Jungkook Paintings

जंगकुक को पेंटिग का भी शौक है. कई मौकों पर उन्होंने अपने आर्ट पीस को दिखाया है.

Jungkook First Tattoo

'A.R.M.Y' जियोन जंगकुक का पहला टैटू था.

Jungkook Favourite Video Game

उन्हें वीडियो गेम खेलना बहुत पसंद है. 'ओवरवॉच' उनके फेवरेट वीडियो गेम्स में से एक है.

Jungkook Names

गोल्डन मकने के अलावा फैंस जंगकुक को गोल्डन बॉय, JK, Kookie, Jungkookie, Muscle Pig, Bunny और Daddy कहते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story