यूपी में भारत का इकलौता स्टेशन, जहां आधी ट्रेन एक जिले और आधी का दूसरे में ठहराव

Shailjakant Mishra
Apr 09, 2024

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इसकी गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में होती है.

दो जिले में स्टेशन

आपने कई स्टेशनों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुने होंगे. आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दो जिलों में पड़ता है.

पहली बार में आपको भी सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सच है.

कंचौसी रेलवे स्टेशन

यूपी के कानपुर देहात में यह रेलवे स्टेशन मौजूद है. जिसका नाम है कंचौसी रेलवे स्टेशन.

क्यों है खास

इस रेलवे स्टेशन की खास बात यह है कि इसका आधा हिस्सा कानपुर देहात और आधा औरैया जिले में आता है.

ऑफिस कानपुर देहात में

वहीं कंचौसी रेलवे स्टेशन का ऑफिस कानपुर देहात क्षेत्र में आता है. यानी टिकट की बुकिंग यहीं से होती है. जबकि ट्रेन पकड़ने के लिए औरैया की सीमा में पड़ने वाले प्लेटफॉर्म जाना होगा.

दो जिलों में बंटकर खड़ी होती ट्रेन

जो भी ट्रेन आएगी, वह दोनों जिलों में आधी-आधी बंटकर खड़ी होगी. आपको अपनी सीट के अनुसार डिब्बे में जाकर बैठना होगा.

रुकती हैं एक्सप्रेस ट्रेन

जानकारी के मुताबिक पहले यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं था. केवल पैसेंजर ट्रेनें रुकती थीं. लेकिन बाद में कई एक्सप्रेस गाड़ियां भी रुकने लगीं.

VIEW ALL

Read Next Story