भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. इसकी गिनती दुनिया के चौथे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में होती है.
आपने कई स्टेशनों से जुड़े दिलचस्प किस्से सुने होंगे. आज हम आपको एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बताएंगे जो दो जिलों में पड़ता है.
पहली बार में आपको भी सुनकर आपको भी हैरानी हो सकती है लेकिन यह एकदम सच है.
यूपी के कानपुर देहात में यह रेलवे स्टेशन मौजूद है. जिसका नाम है कंचौसी रेलवे स्टेशन.
इस रेलवे स्टेशन की खास बात यह है कि इसका आधा हिस्सा कानपुर देहात और आधा औरैया जिले में आता है.
वहीं कंचौसी रेलवे स्टेशन का ऑफिस कानपुर देहात क्षेत्र में आता है. यानी टिकट की बुकिंग यहीं से होती है. जबकि ट्रेन पकड़ने के लिए औरैया की सीमा में पड़ने वाले प्लेटफॉर्म जाना होगा.
जो भी ट्रेन आएगी, वह दोनों जिलों में आधी-आधी बंटकर खड़ी होगी. आपको अपनी सीट के अनुसार डिब्बे में जाकर बैठना होगा.
जानकारी के मुताबिक पहले यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं था. केवल पैसेंजर ट्रेनें रुकती थीं. लेकिन बाद में कई एक्सप्रेस गाड़ियां भी रुकने लगीं.