उत्तराखंड का हर्षिल हिमालयी क्षेत्र का ऐसा छुपा हुआ खजाना है जो बर्फीली वादियों, एडवेंचर स्पोर्ट्स और सेब के बागानों से आपको नए साल में शानदार अनुभव दे सकता है.
हर्षिल घाटी में कई ट्रैकिंग रूट्स हैं जो आपको प्राकृतिक सुंदरता का शानदार नजारा दिखाते हैं. समद्रुतल से 7,860 फीट की ऊंचाई के इस हिल स्टेशन को मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
यहां भागीरथी (गंगा) नदी के किनारे हिमालय की गगन चूमती सुदर्शन, बंदरपूंछ, सुमेरू और श्रीकंठ चोटियों का सुंदर नजारा दिखता है.
सर्दियों में बर्फ की सफेद चादर ओढ़े स्वर्ग सा सुंदर हर्षिल बिल्कुल कश्मीर जैसा नजारा है. यहां बडी मात्रा में सेबों की खेती भी की जाती है.
दिसंबर जनवरी फरवरी में यहां दिन के समय 10 से15 डिग्री सेल्सियस तापमान रहता है तो वहीं रात का तापमान -12 तक चला जाता है.
अगर आप स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे विंटर स्पोर्ट्स का आनंद लेना चाहते हैं तो जनवरी का समय बिल्कुल सही रहेगा.
इन दिनों यहां काफी सर्दी पड़ती है इसलिए बॉडी वार्मर साथ ले जाना न भूलें. बर्फ से खेलने के लिए वाटरप्रूफ दस्ताने जरूर साथ रखें.
ट्रेन से हर्षिल घाटी पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको ऋषिकेश पहुंचना होगा. जहां से लोकल बस या टैक्सी मिल जाती हैं.
हर्षिल घाटी हवाई मार्ग से जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है जहां से बस या टैक्सी ले सकते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.