भारत की भौगोलिक स्थित की वजह से सबसे पहले सूरज तो वैसे तो अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में निकलता है जो अंजॉ जिले में हैं.
उत्तर प्रदेश में महाराजगंज के लोग सबसे खुशनसीब हैं जिन्हें उगते हुए सूर्य की किरणें सबसे पहले नसीब होती हैं.
न्यू ईयर के दिन महाराजगंज में सूर्य उगने का समय सुबह 6.45 मिनट है जो पूरे यूपी में सबसे पहले है.
यूं तो लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, लेकिन सूर्योदय के मामले में यह दूसरे नंबर पर है. यहां सूर्योदय सुबह 6:55 पर होगा.
यूपी में उगते सूर्य को देखने वाला तीसरे नंबर का जिला है महोबा. यहां सूर्योदय सुबह 6:56 पर होगा.
बुंदेलखंड का ललितपुर यूपी में सूर्योदय देखने वाला चौथे नंबर का जिला है. यहां नए साल पर सूर्योदय 7 बजे होगा.
नोएडा-गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र है लेकिन नए साल पर यहां सूर्योदय काफी बाद में यानी सुबह करीब सवा सात बजे होगा.
जिस तरह से भारत में सूर्योदय सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में होता है तो वहीं सबसे आखिरी सूर्योदय गुजरात के गुहार मोती में होता है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.