यूपी के किस जिले में सबसे पहले निकलता है सूरज, जानें 2025 के पहले दिन हर जिले में सूर्योदय का समय

Pradeep Kumar Raghav
Dec 30, 2024

सबसे पहले सूर्योदय कहां

भारत की भौगोलिक स्थित की वजह से सबसे पहले सूरज तो वैसे तो अरुणाचल प्रदेश के डोंग गांव में निकलता है जो अंजॉ जिले में हैं.

यूपी में सबसे पहले सूर्योदय

उत्तर प्रदेश में महाराजगंज के लोग सबसे खुशनसीब हैं जिन्हें उगते हुए सूर्य की किरणें सबसे पहले नसीब होती हैं.

महाराज सूर्योदय समय

न्यू ईयर के दिन महाराजगंज में सूर्य उगने का समय सुबह 6.45 मिनट है जो पूरे यूपी में सबसे पहले है.

लखनऊ सूर्योदय समय

यूं तो लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है, लेकिन सूर्योदय के मामले में यह दूसरे नंबर पर है. यहां सूर्योदय सुबह 6:55 पर होगा.

महोबा सूर्योदय समय

यूपी में उगते सूर्य को देखने वाला तीसरे नंबर का जिला है महोबा. यहां सूर्योदय सुबह 6:56 पर होगा.

ललितपुर सूर्योदय समय

बुंदेलखंड का ललितपुर यूपी में सूर्योदय देखने वाला चौथे नंबर का जिला है. यहां नए साल पर सूर्योदय 7 बजे होगा.

NCR सूर्योदय समय

नोएडा-गाजियाबाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली क्षेत्र है लेकिन नए साल पर यहां सूर्योदय काफी बाद में यानी सुबह करीब सवा सात बजे होगा.

सबसे आखिर में सूर्योदय कहां

जिस तरह से भारत में सूर्योदय सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में होता है तो वहीं सबसे आखिरी सूर्योदय गुजरात के गुहार मोती में होता है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story