महाअष्टमी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बनेंगे बिगड़े काम

Preeti Chauhan
Apr 16, 2024

अष्टमी के दिन कन्या पूजन और दान

अष्टमी के दिन कन्या पूजन और दान, भोजन, भण्डारे आदि का महत्व शास्त्रों में वर्णित है. सामान्यतः महाअष्टमी को हलुआ पूड़ी का भोग लगाने के बाद वितरण किया जाता है, परन्तु जनसामान्य व्यक्ति

दान-पुण्य

अगर आप अपनी राशि अनुसार दान-पुण्य करेंगे तो इसका महत्व कई गुना अधिक रहता है, साथ ही ग्रहों से संबंधित पीड़ा का भी नाश होता है. इस बार 16 अप्रैल को चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी, दिन मंगलवार को है

मेष राशि

मेष तथा वृश्चिक राशि वाले अष्टमी के दिन गुड़, चने का भोग लगाएं. कन्याओं को माता की लाल चुनरी का दान करें

वृष राशि

महाअष्टमी के दिन वृष राशि वाले जातक मिश्री, सफेद मिष्ठान का भोग लगाएं, कन्याओं को सफेद रूमाल का दान करें.

मिथुन राशि

कन्या राशि वाले अष्टमी के दिन पेठे का भोग लगाएं, कन्याओं को हरा कपड़ा, पड़ने-लिखने की सामग्री का दान करें.

कर्क राशि

कर्क राशि वाले अष्टमी के दिन खीर का भोग लगाएं इस राशि के लोगों के लिए कन्याओं को चांदी का कोई सामान, चावल, मिश्री, सफेद कपड़ा, शंख और कपूर आदि कोई भी एक चीज दान स्वरूप दी जा सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि वाले अष्टमी के दिन गुड़, लाल मिष्ठान का भोग लगाएं, कन्याओं को लाल फूल भेंट कर, लाल चन्दन लगाएं. गेंहू, गुड़, लाल वस्त्र, लाल पुष्प, लाल चन्दन, माणिक्य, शहद, केसर, सोना, ताँबा, शुद्ध घी, कुमकुम आदि दक्षिणा सहित दान करें।

कन्या राशि

मिथुन राशि के लोग हरी सब्जी, हरा फल, हरा वस्त्र, कांसे का बर्तन, पन्ना या उसका उपरत्न ऑनेक्स, हरी दाल, आदि दान हेतु सम्मिलित करें तो विशेष शुभ फल मिलेगा.

तुला राशि

तुला राशि के जातक सफेद वस्त्र, कपूर, खुशबूदार अगरबत्ती, धूप, इत्र आदि, दही, चावल, चीनी, दूध, चांदी, आदि दान हेतु करें.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक लाल मसूर की दाल, लाल चन्दन, लाल फूल, सिन्दूर, तांबा, मूंगा, लाल वस्त्र आदि दान करें तो उनको विशेष लाभ होगा.

धनु राशि

धनु राशि वाले मां दुर्गा को पीला पुष्प या पीला वस्त्र अर्पण करें और जरूरतमंदों में दान करें.धनु राशि वाले अष्टमी के दिन मां को पीली मिठाई का भोग लगाएं,

मकर राशि

मकर राशि के जातक माता दुर्गा को नीला रंग का वस्त्र अर्पण करें और जरूरतमंदों में दान करें.

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले केले का फल माता दुर्गा को अर्पण करें और जरूरतमंदों में दान करें. अष्टमी के दिन मां भगवती को हलुआ, चना का भोग लगाएं.

मीन राशि

मीन राशि वाले जातक माता दुर्गा को खीर या मालपुआ अर्पण करें और किसी जरूरतमंदों में दान करें. कन्याओं को शिक्षा संबंधी कोई चीज जैसे पेन, किताब, कॉपी आदि का दान करें.

Disclaimer

यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story