चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि हिंदू नव वर्ष की पहली पूर्णिमा होती है. इसे हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.
मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण भगवान और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख समृद्धि आती है.
इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. 23 अप्रैल सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर चैत्र पूर्णिमा तिथि शुरू होगी जो 24 अप्रैल सुबह 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.
चैत्र पूर्णिमा पर कुछ उपायों को करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
सुबह स्नान दान के बाद पीपल के नीचे सफेद मिठाई और जल चढ़ाएं. ऐसा करना आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लाभकारी माना जाता है.
सत्यनारायण भगवान की कथा-पाठ करें. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.
चैत्र पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं, मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रमा को अर्घ्य देना भी शुभ माना जाता है, इससे वैवाहिक जीवन मधुर होता है.
यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.