किस्मत जाएगी चमक, चैत्र पूर्णिमा पर ये आसान उपाय हर काम बना देंगे!

Shailjakant Mishra
Apr 22, 2024

चैत्र पूर्णिमा 2024

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि हिंदू नव वर्ष की पहली पूर्णिमा होती है. इसे हनुमान जयंती के रूप में भी मनाया जाता है.

चैत्र पूर्णिमा पूजा-पाठ

मान्यता है कि इस दिन सत्यनारायण भगवान और हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से सुख समृद्धि आती है.

कब है चैत्र पूर्णिमा 2024

इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. 23 अप्रैल सुबह 3 बजकर 26 मिनट पर चैत्र पूर्णिमा तिथि शुरू होगी जो 24 अप्रैल सुबह 5 बजकर 19 मिनट तक रहेगी.

चैत्र पूर्णिमा उपाय

चैत्र पूर्णिमा पर कुछ उपायों को करना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

दान के बाद करें ये काम

सुबह स्नान दान के बाद पीपल के नीचे सफेद मिठाई और जल चढ़ाएं. ऐसा करना आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लाभकारी माना जाता है.

कथा का पाठ

सत्यनारायण भगवान की कथा-पाठ करें. मान्यता है कि इससे घर में सुख-समृद्धि आती है.

खीर का भोग

चैत्र पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं, मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.

चंद्रमा को अर्घ्य

चैत्र पूर्णिमा पर चंद्रमा को अर्घ्य देना भी शुभ माना जाता है, इससे वैवाहिक जीवन मधुर होता है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story