गोरखपुर के इन 25 गांवों के किसान रातोंरात बनेंगे करोड़पति, सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा

Zee News Desk
Apr 22, 2024

नया गोरखपुर

नया गोरखपुर विकसित करने के लिए 150 से अधिक किसान राजी के साथ सहमति पत्र भी भर चुके हैं.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रजिस्ट्री की तैयारी भी शुरू कर दी है. डीएम अध्यक्ष वाली दर निर्धारण को लेकर जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है.

रजिस्ट्री शुरू

दरअसल, रजिस्ट्री का काम जल्द शुरू हो जाएगा. इस माह के आखिरी तक प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

25 गांव से कुल 6000 एकड़

नया गोरखपुर विकसित करने के लिए 25 गांव से कुल 6000 एकड़ जमीन ली जानी है. यह भूमि समझौते के आधार पर ली जाएगी.

पहले चरण

पहले चरण में पिपराइच रोड के चार गांव मानीरत, रहमत नगर, सोनबरसा और बालापार की जमीन प्राप्त करने के लिए आठ आध्कारियों- कर्मचारी की टीम गठित है.

कुशीनगर रोड

कुशीनगर रोड के कुल 251.819 हेक्टेयर में तीन गांव माड़ापार, कोनी तकिया मेदनीपुर के लिए 8 अधिकारियों- कर्मचारीयों की टीम बनाई गई है.

सर्किल रेट

चार गुने अधिक दाम तक सर्किल रेट से जमीन देने के लिए राजी करा रही हैं. जमीन देने के लिए 150 से अधिक काश्तकारों ने लिखित सहमति दे दी है .

25 गांव

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से नया गोरखपुर के विस्तार के लिए 25 गांवों को चिह्नित किया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story