नया गोरखपुर विकसित करने के लिए 150 से अधिक किसान राजी के साथ सहमति पत्र भी भर चुके हैं.
गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने रजिस्ट्री की तैयारी भी शुरू कर दी है. डीएम अध्यक्ष वाली दर निर्धारण को लेकर जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है.
दरअसल, रजिस्ट्री का काम जल्द शुरू हो जाएगा. इस माह के आखिरी तक प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.
नया गोरखपुर विकसित करने के लिए 25 गांव से कुल 6000 एकड़ जमीन ली जानी है. यह भूमि समझौते के आधार पर ली जाएगी.
पहले चरण में पिपराइच रोड के चार गांव मानीरत, रहमत नगर, सोनबरसा और बालापार की जमीन प्राप्त करने के लिए आठ आध्कारियों- कर्मचारी की टीम गठित है.
कुशीनगर रोड के कुल 251.819 हेक्टेयर में तीन गांव माड़ापार, कोनी तकिया मेदनीपुर के लिए 8 अधिकारियों- कर्मचारीयों की टीम बनाई गई है.
चार गुने अधिक दाम तक सर्किल रेट से जमीन देने के लिए राजी करा रही हैं. जमीन देने के लिए 150 से अधिक काश्तकारों ने लिखित सहमति दे दी है .
गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की ओर से नया गोरखपुर के विस्तार के लिए 25 गांवों को चिह्नित किया गया है.