1000 रुपये में सात ज्योर्तिलिंगों के दर्शन, पुण्य लाभ का ऐसा ऑफर फिर न मिलेगा

Sumit Tiwari
Apr 22, 2024

स्कीम

आईआरसीटीसी एक गजब की स्कीम लेकर आया है. इस स्कीम के तरह रेलवे श्रद्धालुओं को सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगा.

1074 रुपये

22 मई से शुरू होने वाली इस यात्रा में श्रद्धालु 1074 रुपये की ईएमआई पर यात्रा कर सकते हैं.

12 दिनों

ये यात्रा कुल 12 दिनों की होगी. भारतीय रेलवे के अधिकारी ने इस स्कीम के बारे में जानकारी दी है.

सात ज्योतिर्लिंग

यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे

किराया

स्लीपर में 22,150 रुपये प्रति व्यक्ति, थर्ड एसी में 36,700 रुपये व सेकेंड एसी में 48,600 रुपये प्रति व्यक्ति की यात्रा का खर्ट होगा जिसको आप ईएमआई से भर सकते है.

767 सीटें

इस ट्रेन में कुल 767 सीटें होगी. इसमें किराया, रुकना, नाश्‍ता, लंच, डिनर और लोकल ट्रांसपोर्ट सबकुछ शामिल है.

बुकिंग

इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी कार्यालय से या फिर 8287930913 नंबर पर संपर्क कर करवा सकते है.

ऋषिकेश

22 मई को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन चलेगी और 12 दिन का रेल पर्यटन पैकेज होगा

वेबसाइट

इस पैकेज की बुकिंग आप आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी कर सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story