कानपुर में मिठाई की ये दुकान मुंबई से लेकर लंदन तक फेमस, करोड़ों का टर्नओवर

Sumit Tiwari
Apr 22, 2024

कानपुर

कानपुर शहर के बीचों बीच ये दुकान बड़ी फेमस है. ये दुकान तब और ज्यादा चर्चित हुई जब इसे 2005 आई बंटी और बबली फिल्म में दिखाया गया है.

पोस्टर

दुकान के आगे पोस्टर लगा हुआ है जिस पर लिखा है. "ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं"

ठग्गू के लडडू

ठग्गू के लडडू के नाम से ये दुकान फेमस है. दुकान से रोज 500 से 1000 किलो लड्डू की सप्लाई

दीवाने

यहां के लड्डूओं के दीवाने अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी हैं.

50 साल पुरानी

ये दुकान करीब 50 साल पुरानी है. यह दुकान रामऔतार पांडेय ने खोली थी. इसे आनलाइन आर्डर कर ई कामर्स कंपनियों से घर बैठे मंगाया जा सकता है

देशी आइटम

यहां बने लड्डूओं में देशी आइटम मिक्स रहते है. इन्हें सूजी ,खोया ,गोंद ,चीनी ,काजू ,इलायची बादाम ,पिस्ता से तैयार किया जाता है.

लड्डू के मुरीद

ठग्गू के लड्डू के मुरीद तो बड़े-बड़े लोग भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका स्वाद लिया था. ठग्गू के लड्डू के मुरीद तो बड़े-बड़े लोग भी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसका स्वाद लिया था.

अभिषेक और ऐश्वर्या

इतना ही नहीं अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी में भी कानपुर से ठग्गू के लडडू मुंबई भेजे गए थे.

Z sqauare mall

लड्डू की कीमत 700 रुपये प्रति किलो से 1200 रुपये प्रति किलो है़. ये दुकान कानपुर के Z sqauare mall (बड़ा चौराहा) के पास है.

VIEW ALL

Read Next Story