ये हैं गाजियाबाद के टॉप स्‍कूल, कुमार विश्‍वास की बेटी यहां से पढ़ी

Amitesh Pandey
Apr 17, 2024

Ghaziabad Top Schools

स्‍कूलों में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हो गई है. वहीं, बच्‍चों के ए‍डमिशन भी शुरू हो गए हैं. अगर आप गाजियाबाद में अपने बच्‍चों का एडमिशन कराना चाहते हैं तो हम बताएंगे यहां के टॉप स्‍कूल-कॉलेज.

टॉप स्‍कूल

गाजियाबाद के टॉप स्‍कूलों की बात करें तो यहां दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल में आप बच्‍चों का एडमिशन करा सकते हैं.

डीपीएस

दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल गाजियाबाद में मेरठ रोड पर स्थित है. यहां नर्सरी से लेकर 12वीं के बच्‍चों का एडमिशन होता है.

कुमार विश्‍वास की बेटी

इसी स्‍कूल से मशहूर कवि कुमार विश्‍वास की बेटी ने भी शुरुआती शिक्षा ग्रहण की है.

गुरुकुल द स्‍कूल

गाजियाबाद में डासना के पास गुरुकुल द स्‍कूल स्थित है. यह भी गाजियाबाद के टॉप स्‍कूलों में शामिल है.

खेतान पब्लिक स्‍कूल

साहिबाबाद का खेतान पब्लिक स्‍कूल सीबीएससी द्वारा संचालित है. यहां नर्सरी से 12वीं तक के बच्‍चों का एडिशन करा सकते हैं.

बाल भारती

बृज विहार स्थित बाल भारती पब्लिक स्‍कूल गाजियाबाद के टॉप स्‍कूलों में शामिल है. यहां 12वीं तक के बच्‍चों का ए‍डमिशन करा सकते हैं.

एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल

एमिटी इंटरनेशनल स्‍कूल वसुंधरा में स्थित है. यहां नर्सरी से 12वीं के बच्‍चों का प्रवेश करा सकते हैं.

इंदिरापुरम पब्लिक स्‍कूल

गाजियाबाद का इंदिरापुरम पब्लिक स्‍कूल भी टॉप स्‍कूलों में शामिल है. 12वीं तक के बच्‍चों का ए‍डमिशन करा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story