यूपी के इस शहर में है मिनी वृंदावन, 10 किमी में कृष्ण जी के 108 मंदिर

Padma Shree Shubham
Sep 25, 2024

पहाड़ों की गोद में बसी चरखारी

प्राकृतिक झीलों, बगीचों, मंदिरों, पहाड़ों की गोद में बसी चरखारी लगभग 8 से 10 किलोमीटर में फैली है (Mini Vrindavan)

श्रीकृष्ण के कुल 108 मंदिर

चरखारी में भगवान श्रीकृष्ण के कुल 108 मंदिर हैं जिसके कारण इसे मिनी वृंदावन कहते हैं.

चरखारी रियासत की स्थापना

लगभग 265 साल पहले चरखारी रियासत की स्थापना की गई. (Mahoba)

शासक श्रीकृष्ण उपासक

यहां के शासक श्रीकृष्ण उपासक रहे ऐसे में शासकों ने ही भगवान श्रीकृष्ण के 108 भव्य मंदिर बनवाए.

बुंदेलखण्ड का कश्मीर

प्राकृतिक झीलों, बगीचों, मंदिरों के कारण चरखारी को भारतरत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत ने बुंदेलखण्ड का कश्मीर कहा.

राजनैतिक दृष्टि से चरखारी

कलात्मक, साहित्यक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक और राजनैतिक दृष्टि से चरखारी हमेशा से आगे रही है.

मंदिरों का निर्माण

यहां के शासकों ने जो भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों का निर्माण कराया उसमें गुमान बिहारी, गोपाल बिहारी, चक्रधारी, गोवर्धन जैसे मंदिर शामिल हैं.

सुंदरता को समेटे गोवर्धन जू मंदिर

चरखारी में वृंदावन के जैसे ही सुंदरता को समेटे गोवर्धन जू मंदिर भी है.

गोवर्धन मेला

हर साल कार्तिक माह में गोवर्धन मेला लगता है जो 1883 में शुरु हुआ. तब से यह गाना प्रचलित है कि- 'वृंदावन भई चरखारी'।

VIEW ALL

Read Next Story