नई जगह घूमने के लिए उत्तराखंड का बिनसर करो ट्राई, बस दो दिन में पूरी होगी जन्नत की सैर

Pradeep Kumar Raghav
Sep 26, 2024

कैसे जाएं बिनसर

अल्मोड़ा का बिनसर देश के प्रमुख शहरों और महानगरों से सड़क, ट्रेन और हवाई जहाज से जुड़ा हुआ है. इसलिए यहां पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं है.

उत्तराखंड का बिनसर

उत्तराखंड का बिनसर ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जहां आपको जंगल, पहाड़ और कई धार्मिक स्थलों की सैर करने को मिलेगी.

ऑफबीट टूरिस्ट प्लेस

बिनसर ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता इसलिए आप यहां बगैर भीड़भाड़ के प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

बिनेश्वर महादेव मंदिर

अल्मोड़ा के बिनसर में बिनेश्वर महादेव मंदिर यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो भगवान शिव को समर्पित है.

कैसे पड़ा नाम

बिनेश्वर मंदिर के नाम पर बिनसर हिल स्टेशन का नाम रखा गया है. यहां चीड़ और बाज के पेड़ आपको प्रकृति के करीब महसूस कराते हैं.

गणानाथ मंदिर

गणानाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. ये अपनी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है.

वन्यजीव अभयारण्य

बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में आप तेंदुए, जंगली बिल्ली, लोमड़ी और दुर्लभ पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियों की झलक देख सकते हैं.

कसार देवी मंदिर

कसार देवी मंदिर बिनसर से करीब 40 मिनट की दूरी पर है. बताया जाता है कि स्वामी विवेकानंद देवी कसार के इसी मंदिर में ध्यान समाधि लगाई थी.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story