उत्तराखंड का बिनसर ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जहां आपको जंगल, पहाड़ और कई धार्मिक स्थलों की सैर करने को मिलेगी.
बिनसर ऐसा टूरिस्ट प्लेस है जिसके बारे में हर कोई नहीं जानता इसलिए आप यहां बगैर भीड़भाड़ के प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.
अल्मोड़ा के बिनसर में बिनेश्वर महादेव मंदिर यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो भगवान शिव को समर्पित है.
बिनेश्वर मंदिर के नाम पर बिनसर हिल स्टेशन का नाम रखा गया है. यहां चीड़ और बाज के पेड़ आपको प्रकृति के करीब महसूस कराते हैं.
गणानाथ मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है. ये अपनी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है.
बिनसर वन्यजीव अभयारण्य में आप तेंदुए, जंगली बिल्ली, लोमड़ी और दुर्लभ पक्षियों की 200 से अधिक प्रजातियों की झलक देख सकते हैं.
कसार देवी मंदिर बिनसर से करीब 40 मिनट की दूरी पर है. बताया जाता है कि स्वामी विवेकानंद देवी कसार के इसी मंदिर में ध्यान समाधि लगाई थी.
अल्मोड़ा का बिनसर देश के प्रमुख शहरों और महानगरों से सड़क, ट्रेन और हवाई जहाज से जुड़ा हुआ है. इसलिए यहां पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.