सर्वपितृ अमावस्या श्राद्ध पक्ष की आखिरी तिथि है, पितरों से खुशहाल जीवन का आशीर्वाद पाने का अंतिम अवसर, ऐसे में इस दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप करें.
आइए जानें कि सर्वपितृ अमावस्या पर कौन से 5 शुभ मंत्र का जाप किया जा सकता है.
ॐ कुलदेवतायै नम: इस मंत्र का 21 बार जाप करें.
ॐ कुलदैव्यै नम:- इस मंत्र का 21 बार जाप करें.
ॐ नागदेवतायै नम:- इस मंत्र का 21 बार जाप करें.
ॐ पितृ देवतायै नम:- इस मंत्र का 108 बार जाप करें.
ॐ पितृ गणाय विद्महे जगतधारिणे धीमहि तन्नो पित्रो प्रचोदयात्। इस मंत्र का 1 लाख बार जाप करें.
इन मंत्रों का जाप कर आप अपने पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं और उनका आशीर्वाद पा सकते हैं
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता हइसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.