इस साल 12 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी. इसके बाद 17 नवंबर से छठ पूजा पर्व शुरू होगा, 20 नवंबर तक चलेगा.
छठ पूजा की शुरुआत 17 नवंबर को होगी, जब भक्त नहाने के बाद व्रत रखते हैं और खाने पीने की सामग्री तैयार करते हैं.
छठ पूजा के दूसरे दिन यानी 18 नवंबर 2023 को, व्रती खरना खाते हैं, जो कि इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस बार संध्या अर्घ्य 19 नवंबर को दिया जाएगा.
वहीं, छठ पूजा के चौथे और आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.
सूर्यास्त का समय 19 नवंबर 2023 को शाम 5 बजकर 26 मिनट पर होगा और सूर्योदय का समय 20 नवंबर 2023 को सुबह 06 बजकर 47 मिनट पर होगा.
छठ पूजा संतान प्राप्ति के लिए रखा जाता है. माताएं अपनी संतान की सुरक्षा और उसके सुखी जीवन के लिए छठ पूजा करती हैं.
छठ पूजा का व्रत सबसे कठिन होता है. नहाय खाय के बाद से उगते सूर्य को अर्घ्य देने तक व्यक्ति को निर्जला व्रत रखना होता है.