पवित्रता का प्रतीक

छठी मैया को के इस कठोर में कुछ विशेष सब्जियों को शामिल किया जाता है, इन सब्जियों का सेवन व्रती पूजन के बाद जरूर करती हैं.

Zee Media Bureau
Nov 18, 2023

17 नवंबर से छठ पर्व शुरू

नहाय खाय के साथ इस साल 17 नवंबर को छठ पूजा शुरू हो गई है. चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व में व्रती पहले दिन व्रत रखने वाली महिलाएं सुबह स्नान कर पूजा करती है

घीया या लौकी

छठी मइया के पूजन के पहले दिन को नहाय खाय कहा जाता है. इस दिन घर में नए चूल्हे या साफ गैस चूल्हा में लौकी की साधारण सब्जी (जिसमें लहसुन प्याज का उपयोग न हो) बनाई जाती है.

मूली

छठी मइया को अर्पित किए जाने वाले डागर और सूप में अनिवार्य रूप से 2-3 भाजी समेत मूली को रखा जाता है.

शकरकंद

शकरकंद को लेकर यह मान्यता है कि यह सब्जी बहुत शुद्ध और पवित्र होती है. शकरकंद को सूप और डागर में शामिल किया जाता है.

कद्दू

छोटे छोटे गोल गोल कद्दू को सूप और डागर में रखी अन्य फल और सब्जी के साथ रखकर छठी मइया और सूर्य देव को भोग लगाया जाता है. कद्दू का उपयोग पहले दिन यानी नहाय खाय के दिन साधारण सब्जी बनाकर चावल जिसे भात कहा जाता है उसके साथ परोसा जाता है.

गाजर

मूली की तरह ही सूप और डागर में ताजे गाजर को भी शामिल कर छठी मैया को अर्पित किया जाता है.

सिंघाड़ा

सिंघाड़ा को लेकर यह मान्यता है कि छठी मैया को यह बहुत प्रिय है इसलिए तालाब से निकाले ताजे और कच्चे सिंघाड़े को पूजन में शामिल किया जाता है.

हल्दी और अदरक

छठी मैया को अर्पित किए जाने वाले सूप और डागर में कच्ची और ताजी हल्दी और अदरक को भी रखा जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story