सपने में खुद को हवाई जहाज पर यात्रा करना देखना संकेत देता है कि व्यक्ति का कोई बड़ा सपना जल्द ही पूरा होगा. बेहतरीन सफलता मिल सकती है.
सपने में हवाई जहाज को रनवे पर देखना संकेत देता है कि लंबे समय से जिस काम में व्यक्ति लगा है वो पूरा होने वाला है.
सपने में हवाई जहाज को रनवे पर देखना संकेत देता है कि व्यक्ति को जल्द ही बड़ा मौका मिल सकता है जिससे वो नई ऊंचाइयों को छू सकें.
हवाई अड्डे से हवाई जहाज को उड़ते देखना संकेत देता है कि व्यक्ति के काम में विस्तार आने वाला है. जल्दी कामयाबी मिलेगी.
सपने में कई सारे हवाई जहाज देखना जल्द ही व्यक्ति के आर्थिक रूप से मजबूत होने का संकेत देता है. उसके अमीर होने का संकेत मिलता है.
सपने में हवाई जहाज को क्रैश होते देखना काम में बड़ी रुकावट आने का संकेत देता है. व्यक्ति की सेहत भी खरब हो सकती है.
सपने में बहुत बड़ा हवाई जहाज देखना संकेत देता है कि व्यक्ति की कोई ऐसी ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है जिसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.
सपने में ट्रेन से यात्रा करने का अर्थ है कि अनावश्यक बातों को लेकर व्यक्ति परेशान या चिंतित रह सकता है.
यदि सपने में ट्रेन के पीछे खुद को भागते देखते हैं तो संकेत मिलता है कि आप अपने कार्य को लेकर बहुत गंभीर नहीं हैं. अच्छे मौके हाथ से निकल सकते हैं.