मिट्टी के बर्तन में खाने बनाने से पहले जान लें ये टिप्स

Padma Shree Shubham
Sep 19, 2023

मिट्टी के बर्तन के फायदे

मिट्टी के बर्तन झरझरे होते हैं जिसकी वजह से काफी समय तक इनमें नमी बनी रहती है ऐसे में ये टूटते नहीं है.

अच्छा खाना

मिट्टी के बर्तनों में कम तेल में अच्छा खाना पकाया जा सकता है. ऐसा खाना कम फैट वाला होता है.

रखरखाव

मिट्टी के बर्तन के रखरखाव में अधिक सावधानी बरतें, इन बर्तनों के टूटने की अधिक संभावना होती है.

बर्तनों को पानी में सोक करें

इस्तेमाल से पहले मिट्टी के बर्तनों को सीजन करें, कुछ घंटों तक इन्हें भिगोए रखें फिर पानी से निकालने के बाद सुखा लें. खाना नहीं चिपकेगा.

पसंदीदा खाना

बर्तनों को सुखाने के बाद उसमें पानी भर लें और चूल्हे पर कम आंच पर 2 मिनट तक रखें. फिर इस पानी को फेंक दें और उसमें अपना पसंदीदा खाना बनाएं

आंच पर खाना पकाएं

मिट्टी के बर्तन में खाना धीमी आंच पर बनाएं नहीं तो बर्तन टूट सकते हैं.

मिट्टी के बर्तन कैसे साफ करें

मिट्टी के बर्तन साफ करते समय साबुन और मुलायम स्क्रब से ही साफ करें और हल्के हाथों से इन्हें रगड़ें.

जूठन

मिट्टी के बर्तन में अगर जूठन सूख जाए तो सोडा मिला पानी डालकर कुछ देर छोड़ दें फिर साबुन से धोकर बर्तन को साफ करें. धूप में बर्तनों को सूखाएं.

VIEW ALL

Read Next Story