आप अध्यात्म और धर्म से जुड़ी बातें करते हुए झूठ पकड़ सकते हैं.
मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि झूठ बोलने वाला व्यक्ति बातचीत के दौरान अक्सर बायीं ओर देखता है.
वह आपसे मिलते ही या बात शुरू होते ही छुटकारा पाना चाहेगा.
झूठ बोलने वाला व्यक्ति से आप बात आम की करेंगे और वो आपको इमली के बारे में बताएगा.
अक्सर देखने में आता है कि झूठ बोलने वाले व्यक्ति की पलक जल्द झपकती है.
झूठ बोलने वाला व्यक्ति कभी कॉन्फिडेंट नहीं होगा.
बॉडी लैंग्वेज में काफी बदली-बदली नजर आएगी.
झूठ बोलने वाला व्यक्ति नजर चुराएगा.