जब भी घूमने का सवाल आता है सबसे पहले उत्तराखंड के पहाड़ याद आते है , उत्तराखंड की कुछ जगह पर्यटकों के बिच में काफी प्रसिद है
देवी देवताओं की भूमि कहे जाने वाला उत्तराखंड राज्य सुंदरता की मिसाल है , यहां हार साल लाखो पर्यटक घूमने आते है , उत्तराखंड में कुछ ऐसी फेमस जगह है जहां आपको शांति के साथ साथ सुकून का भी अनुभव होगा
उत्तराखंड में आपको हिमालय की खूबसूरती ,पहाड़ , ठंडा वातावरण देखने को मिलेगा यहाँ का शांत वातावरण लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है
आइए विस्तार से जानते है उत्तराखंड की कुछ फेमस जगहों के बारें में जहा आप अपने पार्टनर और परिवार के साथ खूबसूरत पल बिता सकते है.
योग कैपिटल कहे जाने वाला ऋषिकेश शहर खूबसूरती की मिसाल है , यहाँ आकर आप कई तरह के एडवेंचर , कैंपिंग, खेल जैसे कई रोमांचक गतिविधियां कर सकते है, यहां आना और रहना काफी किफायती है, वही हरिद्वार शहर हिन्दुओं का सबसे पवित्र शहर है यहां आश्रम और मंदिर घूमकर आप शांति का अनुभव करेंगे.
बाबा केदारनाथ के मंदिर को कौन नहीं जनता है , ये पवित्र शिव मंदिर हिमालय की वादियों में स्थित है अगर आप यहां नहीं गए है तो यहां जरूर जाएं साथ ही इन चार धामों में से एक है बद्रीनाथ मंदिर ये भगवान विष्णु का पवित्र मंदिर है , ये अलकनंदा नदी के किनारे बसा हुआ है , यहां पर जाकर आपको शांति का पूर्ण अनुभव होगा.
इस पार्क की स्थापना 1930 में की गई थी ये हिमालय की तलहटी में स्थित है , यहाँ आपको रॉयल बंगाल टाइगर का दीदार करने को मिल जायेगा ये बंगाल टाइगर का निवास स्थान माना जाता है , ये सबसे पुराने राष्टीय उद्यानों में से एक है.
पहाड़ो की रानी कहे जाने वाला मसूरी शहर बेहद खूबसूरत है , 7000 फिट ऊपर स्थित है, यहां हर साल हज़ारो लोग घूमने आते है अगर हम नैनीताल की बात करें तो यहां आप नैनी झील का दीदार करने जा सकते है ये अपने आप में ही खूबसूरती की मिसाल है ,अगर आप उत्तराखंड आ रहे है तो नैनीताल जरूर जाएँ